औरैया 7अक्टूबर*अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन
अजीतमल में विशाल भंडारे का आयोजन बाबरपुर अजीतमल में चल रही 25 वा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान अमृत महोत्सव संतोषी माता मंदिर सब्जी मंडी बाबरपुर अजीतमल औरैया मैं आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के समस्त श्रद्धालुओं आमंत्रित हैं दुर्गा पूजा समिति एवं समस्त नगरवासी भक्तजन बाबरपुर अजीतमल औरैया के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें आचार्य वेदविद धर्माचार्य अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज के मुख वृंदावन धाम के मुखारविंद से समस्त नगरवासियों ने कथा का श्रवण किया, वृंदावन से पधारे अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता छबीले छैल बिहारी जी महाराज व्रंदाबन धाम से पधारे की कथा को सुनकर नगर वासियों ने महाराज जी की प्रशंसा की और श्रद्धालुओं ने तन मन और धन से सहयोग किया।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*