May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 जनवरी**लेखक मुनीष की नई किताब 'भरतपुर का सूरजमल का हुआ ऑनलाइन विमोचन*

औरैया 31 जनवरी**लेखक मुनीष की नई किताब ‘भरतपुर का सूरजमल का हुआ ऑनलाइन विमोचन*

*लेखक मुनीष की नई किताब ‘भरतपुर का सूरजमल का हुआ ऑनलाइन विमोचन*

 

*औरंगजेब व आक्रांता अब्दाली के अत्याचारों के खिलाफ सफल संघर्ष गाथा है किताब में*

 

*दिबियापुर,औरैया।* शोध आधारित ऐतिहासिक घटनाओं पर पुस्तक लिखने वाले साहित्यकार,लेखक मुनीष त्रिपाठी की दूसरी पुस्तक ‘भरतपुर का सूरजमल’ ऑनलाइन विमोचन किया गया । विमोचन कार्यक्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरिहरानंद सरस्वती , शिक्षाविद , समाजसेवी डॉ राममोहन मध्यप्रदेश सरकार के सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी , गरूण प्रकाशन के सीईओ अंकुर पाठक और लेखक मुनीष त्रिपाठी जुड़े। कार्यक्रम का संचालन अंकुर पाठक ने किया। महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ने कहा कि देश के महापुरुषों का इतिहास जानबूझकर छिपाया गया है। आतताइयों का इतिहास तो पढ़ाया जाता है परंतु महापुरुषों और देशज योद्धाओं का नहीं। डॉ राममोहन ने कहा कि भरतपुर का सूरजमल आज की पीढ़ी के लिये मील का पत्थर साबित होगी। वह इस किताब को सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। इसके लिये उनकी बात कई स्कूलों के प्रबंधकों से चल रही है। मनोहर तिवारी ने कहा कि देश का जितना नुकसान इस्लामी औऱ अंग्रेजी शासन ने नही किया उतना नुकसान आजादी के बाद की तथाकथित सेकुलर भारतीय सरकारों ने किया। भारत की आत्मा और पराक्रम को सुनियोजित तरीके से छिपाया गया। कार्यक्रम के बीच में प्रख्यात पत्रकार और वक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने वीडियो मेसेज के द्वारा कहा कि मुनीष त्रिपाठी ने गहन शोध के द्वारा हीरे औऱ मोती निकाल लाये है । उनके इस कठिन और प्रमाणिक कार्य के लिये भूरि भूरि बधाई देता हूं। किताब के लेखक मुनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुस्तक में औरंगजेब,आक्रांता अब्दाली और आतताई मुगलों के अत्याचारों के खिलाफ जाटों की सफल संघर्ष गाथा है। पुस्तक में मथुरा पर अब्दाली के आक्रमण के समय जाट राजकुमार जवाहर सिंह का अतुलनीय पराक्रम से मथुरा बचाने का प्रयास, महाराजा सूरजमल के समय जाटों का उत्कृष्ट काल, सूरजमल द्वारा आगरा किले पर कब्जा सहित दिल्ली और आगरा के बीच समस्त भूभाग को मुगलों से जीतना और जाटों का दिल्ली पर आक्रमण के समय दिल्ली की जनता का जाट राजकुमार के समक्ष समर्पण सहित ऐसी बहुत सी साहसी घटनाओं का वर्णन बहुत ही रोचक शैली में बताया गया है। पुस्तक का प्रकाशन प्रसिद्ध गरूढ़ प्रकाशक ने किया है। यह पुस्तक अमेजॉन,फ्लिपकार्ट सहित कई प्रसिद्घ बुक सेलर सेंटरों पर उपलब्ध है।

About The Author

Taza Khabar