May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 जनवरी * यूपी आजतक से खास खबरें

औरैया 31 जनवरी * यूपी आजतक से खास खबरें

[1/31, 6:23 PM] Ram Prakash Sharma News: *42 वर्षों का अपशकुन मिटाने को क्षत्रिय बहुल बिधूना का क्षत्रिय समाज उतावला*

 

*भाजपा से क्षत्रिय का कटा टिकट क्या बसपा के गौरव रघुवंशी या सपा का होगा फायदा?*

 

*बिधूना,औरैया।* क्षत्रिय बहुल विधानसभा क्षेत्र माने जाने वाला बिधूना 202 में 25 वर्षों तक क्षत्रिय समाज के समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय गजेंद्र सिंह का कब्जा रहा है, लेकिन 1980 के बाद इस सीट पर क्षत्रिय ब्राह्मणों के बीच पैदा हुई आपसी खाई के कारण इस सीट पर पिछड़ा वर्ग के सपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय धनीराम वर्मा उनके पुत्र स्वर्गीय डॉ महेश वर्मा पूर्व राज्यमंत्री विनय शाक्य काबिज रहे हैं। क्षेत्र में सवर्णों के जातीय समीकरण गड़बड़ाने के चलते किसी प्रमुख दल ने क्षत्रिय समाज पर दांव लगाने से मुंह मोड़ा है। ऐसे में पिछले लगभग 42 वर्षों से अपनी खोई प्रतिष्ठा का अपशकुन मिटाने को क्षेत्र का क्षत्रिय समाज छटपटाता नजर आ रहा है। भाजपा से क्षत्रिय समाज के दिग्गजों द्वारा इस बार टिकट पाने के लिए जोरदार पहल किए जाने के साथ जनता में भी पैठ बनाई गई थी किंतु ऐन वक्त पर टिकट कटने से क्षत्रिय समाज के लोग बुरी तरह आहत हो गए इसी के चलते क्षत्रिय समाज के नेता गौरव रघुवंशी ने बसपा से टिकट हासिल कर अपने समाज के साथ आम जनता का समर्थन हासिल करने में ताकत झोंक दी है वहीं अधिकांश क्षत्रिय समाज भी अपना 42 वर्षों का अपशकुन मिटाने को लेकर क्षत्रिय प्रत्याशी के प्रति झुकाव करता नजर आ रहा है ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में इस बार क्या बसपा के क्षत्रिय प्रत्याशी गौरव रघुवंशी अपना दबदबा कायम कर सकेंगे या फिर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रेखा वर्मा को इसका फायदा मिलेगा या भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य अपने पिता विनय शाक्य की भाजपा से बगावत के बाद यह अपनी राजनैतिक विरासत की सीट बरकरार रख पाएगी फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में है।

[1/31, 6:23 PM] Ram Prakash Sharma News: *भाजपा ने निष्कासित किये गये 3 लोगों का निष्कासन लिया वापस*

 

*बिधूना,औरैया।* भारतीय जनता पार्टी के बिधूना क्षेत्र के तीन कद्दावर नेताओं का कुछ दिनों पूर्व पार्टी द्वारा 6 वर्षों के लिए निष्कासन कर दिया गया था किंतु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने निष्कासित किए गए तीनों नेताओं रामकरन सिंह कुशवाह बेचेलाल बाथम व मुखलाल बाथम का निष्कासन वापस लेकर उन्हें पुनः ससम्मान भाजपा में वापस लिए जाने का फरमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा द्वारा जारी प्रेस बयान के माध्यम से किया गया है। उपरोक्त तीनों भाजपा नेताओं का निष्कासन वापस किए जाने को लेकर क्षेत्र के भाजपाइयों ने भारी हर्ष व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा है, कि इन नेताओं के भाजपा में पुनः सक्रिय भूमिका अदा करने से चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।

About The Author

Taza Khabar