May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 अगस्त *बिधूना क्षेत्र में भारी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*

औरैया 31 अगस्त *बिधूना क्षेत्र में भारी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*

औरैया 31 अगस्त *बिधूना क्षेत्र में भारी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*

*कोतवाली में सजी भव्य आकर्षक झांकी हुआ भजन कीर्तन व भोज*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को भारी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई। बिधूना कोतवाली समेत अधिकांश मन्दिरों में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आकर्षक झांकियां सजाई गई, वही भजन कीर्तन की स्वर लहरियों से समूचा क्षेत्र भक्तिमय बना नजर आया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रविवार को बिधूना कस्बे के लोहा मंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्राचीन शिव मंदिर दुर्गा मंदिर कुदरकोट के अलोपा देवी मंदिर रुरूगंज के राधा कृष्ण मंदिर के साथ ही अधिकांश गांव के मंदिरों व लोगों ने अपने घरों पर भी भगवान श्री कृष्ण की भव्य आकर्षक झांकियां सजाई , और भजन कीर्तन किया। बिधूना कोतवाली में स्थित मंदिर पर भी भगवान श्री कृष्ण की भव्य आकर्षक झांकी सजाई गई। मंदिरों के साथ घरों पर कन्हैया की जन्म की खुशी में महिला पुरुष बच्चे सभी भी बेसुध होकर नाचते गाते झूमते नजर आए। बिधूना कोतवाली पुलिस द्वारा भी मंदिर पर भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया वही पुलिस की ओर से लोगों को भोज भी दिया गया। इस मौके पर सीओ मुकेश प्रताप सिंह कोतवाल शशांक राजपूत, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार , उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह , उपनिरीक्षक राजेश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार , उपनिरीक्षक , मनीष यादव परीक्षक व सुनीता यादव , हेड कांस्टेबल , चंद्रेश सिंह , प्रेम कुमार , कैलाश राजपूत , विश्वनाथ सिंह , निर्मल कुमार , आशीष कुमार , विकास कुमार , आकाश चाहर , मनवीर सिंह , राजवीर सिंह आदि पुलिस कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे। जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही नंद के घर आनंद भयो के स्वरों के साथ ही घंटा घड़ियाल के बीच आरती कुंज बिहारी की गिरिधर कृष्ण मुरारी की , स्वर भी गुंजायमान होने लगे। बाद में जगह- जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

About The Author