May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 अगस्त *जन्मे कृष्ण कन्हैया, गोकुल में बजे बधइयां ...*

औरैया 31 अगस्त *जन्मे कृष्ण कन्हैया, गोकुल में बजे बधइयां …*

औरैया 31 अगस्त *जन्मे कृष्ण कन्हैया, गोकुल में बजे बधइयां …*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर में सोमवार को धूमधाम के साथ अर्द्धरात्रि में
कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानाें पर कार्यक्रम हुए। मंदिराें और घराें में कन्हैया के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाई गईं। रात के ठीक बारह बजते ही घंटा घडियाल के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ।आरती एवं घंटे घड़ियालों के बीच नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…ललना की सुन के मै आई मैया दे दो बधाई… तेरे खुल गए यशोदा भाग्य ऐसो सुघड़ सुत पायो.. जैसे कई भजनों के बीच श्रृद्धालुजन झूमते नजर आए। यहां भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।
दिबियापुर स्थित विभिन्न मंदिरों में मेले का आयोजन किया गया। शाम होते ही श्रृद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़नी शुरू हो गई। थाने के सामने स्थित राममंदिर के बाहर, थाने के अंदर स्थित शिवमंदिर सहित पूरे थाने को झालरों से सजाया गया था व मंदिर में झांकी लगाई गई थी। सीओ सदर औरेया सुरेंद्र नाथ व दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ,क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ ने पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां दी ।वही थाने में सभी लोगो ने जमकर नृत्य कर खुशियां मनाई । 12 बजते ही श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद चरणामृत का प्रसाद वितरित किया गया।, घराें में श्रीकृष्ण भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाईं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाजाराें में लड्डू गोपाल की मूर्ति व पोशाक की दुकानों में जमकर खरीददारी की गई थी।

About The Author

Taza Khabar