May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[5/30, 7:19 PM] Ram Prakash Upaajtak: *एक जून को होगी महिला जनसुनवाई*

*विकास भवन में होगी महिला जनसुनवाई*

*औरैया।* 30 मई 2022 को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में 01 जून को प्रातः 11 बजे महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में किया जायेगा। जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना हेतु जागरूकता शिविर एवं महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई कर उनका निराकरण किया जायेगा।
पीड़ित महिलायें 01जून दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या कि निराकरण करा सकती हैं।
[5/30, 7:19 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पेंडिंग फाइलों का जल्द निस्तारण कराएं सभी बैंक- जिलाधिकारी*

*बैठक में उपस्थित ना होने वाले बैंकों के जिला समन्वयकों को जारी करें नोटिस*

*औरैया।* 30 मई 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त उद्योग द्वारा सर्वप्रथम जानकारी दी गई कि तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिनांक 3 जून 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में एन0टी0पी0सी0 के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त प्रोजेक्ट में लगभग 100 करोड़ के सोलर प्लांट हेतु निवेश किया गया। जिससे जनपद में अप्रत्यक्ष रूप से 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि उपरोक्त योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक पत्रावलियां बैंक शाखाओं को प्रेषित की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता प्रकट करते हुए अनुपस्थित संबंधित बैंक के जिला समन्वयकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि संबंधित बैंक शाखाओं में लंबित ऋण पत्रावलियों की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई करने एवं ऋण स्वीकृत/वितरित कराये जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, अग्रणी जिला प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[5/30, 7:19 PM] Ram Prakash Upaajtak: *2 जून को होगी जलपान गृह कैंटीन की नीलामी*

*औरैया।* सोमवार 30 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक ककोर मुख्यालय परिसर में स्थित जलपान गृह (कैन्टीन)की नीलामी आगामी 02 जून को मुख्यालय ककोर के सभाकक्ष में 12 बजे होगी। नीलामी की नियम और शर्तें कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.