July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 दिसम्बर *सोशल वेलफेयर कमेटी ने राजकीय परिवहन निगम की पूर्व सुविधाओ को बहाल करने के लिए दिया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया को ज्ञापन*

औरैया 30 दिसम्बर *सोशल वेलफेयर कमेटी ने राजकीय परिवहन निगम की पूर्व सुविधाओ को बहाल करने के लिए दिया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया को ज्ञापन*

औरैया 30 दिसम्बर *सोशल वेलफेयर कमेटी ने राजकीय परिवहन निगम की पूर्व सुविधाओ को बहाल करने के लिए दिया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया को ज्ञापन*

फफूंद/औरैया

प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी (रजि०) उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 30 दिसम्बर 2021 वृहस्पतिवार को औरैया डिपो औरैया पहुंचकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया को एक ज्ञापन दिया । जिसमे कमेटी ने ARM औरैया से राजकीय परिवहन की फफूंद कस्बे में पूर्व सुविधाओं को  पुनः बहाल करने की मांग की है । कमेटी के उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में फफूंद कस्बे में राजकीय परिवहन की बुकिंग विण्डो की सुविधा उपलब्ध थी और यहां से लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, इटावा, आगरा, दिल्ली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, झांसी, आदि जगहों के लिए बस सुविधा हुआ करती थी ।लेकिन आज कस्बे से इनमें से कहीं के लिए भी बस सुविधा नही है। ज्ञापन के  द्वारा इन सभी सुविधाओं को पुनः बहाल करने के अलावा कमेटी ने प्रबंधक महोदय से सिटी बस सेवा औरैया से फफूंद, फफूंद से दिबियापुर, एरवाकटरा, कंचौसी, रसूलाबाद, विधूना, ककोर आदि जगहों के लिए भी मांग की। इस मौके पर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, औरैया ज़िला अध्यक्ष मो० शारिक, राम किशोर कठेरिया, रईस अंसारी , आर०एन० दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.