July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 जून *फेसबुक आइडी पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार थाना दिबियापुर-*

औरैया 30 जून *फेसबुक आइडी पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार थाना दिबियापुर-*

औरैया 30 जून *फेसबुक आइडी पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार थाना दिबियापुर-* अभि0 परवेज वारसी उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र इदरीश वारसी निवासी राना नगर बेला रोड थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा अपने नाम की फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट वारयल कर धार्मिक उन्मात फैला रहा था जिसके संबन्ध में थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 30.06.2022 को समय करीब 06.00 बजे अभियुक्त परवेज वारसी उपरोक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 299/22 धारा469/505(1)B IPC व 66C IT ACT का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.