औरैया 30 जून *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न*
*औरैया 30 जून 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जनपद के कई उद्योगपति शामिल हुए। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के अधिकारी उत्कर्ष चंद्र द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि उपरोक्त योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक पत्रावलियां बैंक शाखाओं को प्रेषित की जा चुकी है। बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा कोई भी शिकायत ना होने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा 100 दिनों के सापेक्ष लक्ष्य के अनुसार हुए कार्यों को लेकर अधिक से अधिक लंबित पत्रावलियों का निस्तारण किए जाने को लेकर बात कही गई । पिछली बैठक में माटी कला से संबंधित पत्रावली की लंबित फाइलों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए थे इनका पूर्ण रूप से निस्तारण कराया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा सभी उद्यमियों को 20-20 कुंटल भूसा दान करने के लिए अपील की गई। जिसका सभी उद्यमियों ने स्वीकार कर दान देने की बात कही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, अग्रणी जिला प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*