May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अक्टूबर *तुलसी शाखा ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह*

औरैया 30 अक्टूबर *तुलसी शाखा ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह*

औरैया 30 अक्टूबर *तुलसी शाखा ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह*

*7 नवंबर बैकुंठ चौदस को धूमधाम से होगा तुलसी विवाह*

*जरूरतमंद रोशनी व बलवीर के घर बजेगी शहनाइयां*

*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को दोपहर 3 से मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा,औरैया में धूमधाम से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत “सखी ग्रुप” की सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर परिवारीजनों के निरोग व सुख समृद्धि की मनोकामना की। समारोह के उपरांत तुलसी शाखा की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने की।
बैठक में शाखा की अध्यक्ष ने बताया कि समिति द्वारा तुलसी विवाह का धार्मिक आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 8 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण का प्रभाव होने के कारण तुलसी विवाह अब बैकुंठ चौदस के पावन अवसर पर दिनांक 7 नवंबर दिन सोमवार को प्रातः 10 से श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में आयोजित किया जाएगा, तुलसी विवाह के अंतर्गत दयालपुर निवासी जरूरतमंद रोशनी व जिला जालौन कोंच निवासी बलवीर का विवाह समिति द्वारा धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा, शाखा की संरक्षक बबिता गुप्ता व कार्यक्रम संयोजिका एकता पुरवार ने बताया कि धार्मिक व पुनीत कार्य में लोगों को आगे बढ़कर यथासंभव सहयोग करना चाहिए है, बैठक में प्रमुख रूप से नीलम अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा, प्रीती पोरवाल, बबिता पुरवार, वर्षा अग्रवाल, शशि गुप्ता, ममता विश्नोई, अनीता पोरवाल, प्रभा गहोई, दीप्ती पोरवाल, क्षमा सोनी, आरती शर्मा, उमा गहोई, रिंकी शुक्ला, मीरा गुप्ता, यूविका पोरवाल, आशा विश्नोई आदि सदस्या मौजूद रहीं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.