May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली30अक्टूबर*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला, भ्रष्टाचार का खुला बोल बाला।*.

दिल्ली30अक्टूबर*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला, भ्रष्टाचार का खुला बोल बाला।*.

दिल्ली30अक्टूबर*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला, भ्रष्टाचार का खुला बोल बाला।*.
*संदर्भ*: *आनंद पर्वत स्थित PWD विश्वकर्मा मार्ग का सुधार मरम्मत विगत 10 वर्षों से ना कराने, भ्रष्टाचार, करोड़ों का घोटाला “सी.बी.आई.” जांच कराई जाने की मांग।

न्यू रोहतक रोड, आनंद पर्वत फैक्ट्री एरिया होकर प्रेम नगर को जाने वाला एक किलोमीटर लंबा “विश्वकर्मा मार्ग” वर्ष 2013 में दिल्ली नगर निगम से हस्तांतरित कर लोक निर्माण विभाग (PWD) को सुधार मरम्मत हेतु सौंपा गया*।
*दिनांक 26-09- 2013 को केंद्र एवं दिल्ली सरकार द्वारा पहली किस्त 8.69 करोड़ रुपए देकर विश्वकर्मा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया जो कि संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों द्वारा लीपापोती करके घटिया निर्माण कार्य कराया गया। निर्माण कार्य के कुछ वर्षों बाद ही यह सड़क उबड़ -खाबड़ एवं टूट फूट गई। जगह- जगह गहरे गड्ढे हो गए*।
*सड़क पर गहरे गड्ढे एवं गंदा पानी निकासी का सही प्रबंध ना होने के कारण विश्कर्मा मार्ग नाला बन गया, जिससे आए दिन लोगों का गड्ढों में गिरना, घायल होना, दुर्घटना होना,वाहनों का टूटना एवं जाम लगना शुरू हो गया*।
*विगत 10 वर्षों में इस सड़क का सुधार मरम्मत तो हुआ नहीं किंतु सरकारी फाइलों में जरूर करोड़ों रुपए का गोलमाल, भ्रष्टाचार हुआ, ऐसा प्रतीत होता है* *क्योंकि इसके साथ बनाई गई क्षेत्र की सभी सड़कों का निर्माण दो- तीन बार हो चुका है, आनंद पर्वत थाने की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण भी हो चुका है और यह सड़क आज भी सड़ रही है, मेनहोल के ढक्कन खुले पड़े हैं। इसकी सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए*।
*आनंद पर्वत के इस विश्वकर्मा मार्ग का पुनः सुधार कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को एवं संबंधित अधिकारियों को पिछले कई वर्षों से लगातार “स्मरण- पत्र” देते आ रहे हैं, विश्कर्मा मार्ग का कोई सुधार मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि बहरी गूंगी दिल्ली की सरकार और उसके असंवेदनशील अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं।*
*इस क्षेत्र का विधायक सोमदत्त अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है जोकि आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माणों , भ्रष्टाचार, लाखों की गुप्त वसूली एवं संरक्षण को ही जनसेवा समझता है जबकि विश्वकर्मा मार्ग उबड़ – खाबड़ गड्ढों की वजह से क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है*।
*अंत: हमारी अपील है कि न्यू रोहतक रोड से नेहरू नगर की ओर जाने वाला विश्वकर्मा मार्ग के निर्माण सुधार मरम्मत आप सरकार द्वारा ना कराने, और करोड़ों के भ्रष्टाचार किए जाने की जांच सी.बी.आई. से करने एवं एफ. आई. आर. दर्ज कर भ्रष्टाचार में लिप्त आप सरकार के अधिकारियों एवं नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ,आप की महान कृपा होगी*।
सादर,
*सूचनार्थ:*
*श्री अरविंद केजरीवाल*,मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, दिल्ली।
*श्री मनीष सिसोदिया*उप-मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, दिल्ली
*हेल्पलाइन PWD सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सोशल मीडिया नेटवर्क*।
*संलग्न छाया प्रति*:
1 -श्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे गए पत्र।
2-विश्वकर्मा मार्ग में बहता गंदा पानी एवं गड्ढो का फोटोग्राफ्स.।
3- पत्र दिनांक 18 नवंबर 2013 को सार्वजनिक निर्माण विभाग(PWD) के सहायक अभियंता द्वारा दी गई जानकारी।
दिनांक:30-10-2022
भवदीय
मानवाधिकार सामाजिक कार्यकर्ता
*अभय रत्न बौद्ध, सचिव*
सोसायटी आफ डिप्रैस्ड पीपुल फॉर सोशल जस्टिस(रजि.}
*निवास एवं कार्यालय*: बुद्ध कुटीर,284/सी-1, स्ट्रीट नंबर-8 नेहरू नगर,नई दिल्ली-110008
*M*:9899853744,9540563465
*Email:* argautam48@gmail.com

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.