May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 29 सितंबर *बेटी उर्वशी का किया गर्मजोशी से स्वागत*

औरैया 29 सितंबर *बेटी उर्वशी का किया गर्मजोशी से स्वागत*

औरैया 29 सितंबर *बेटी उर्वशी का किया गर्मजोशी से स्वागत*

*राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल सम्मान से किया गया सम्मानित*

*बिधूना,औरैया।* इकघरा बिधूना की बेटी उर्वशी दीक्षित का देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार फ्लोरेंस नाइटेंगिल से सम्मानित किए जाने के बाद जब वह आज अपने पैतृक गांव पहुंची तो ग्राम वासियों के चेहरों पर खुशी की लहर और उत्साह देखने लायक था ऐसा लग रहा था ग्राम इकघरा में दीपावली का उत्सव दो महीने पहले ही आ गया हो
श्रीमती उर्वशी दीक्षित को 15 सितंबर को लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा सम्मानित किया गया था आज जब वह 41 वर्ष बाद अपने ग्राम इकघरा पहुंची तो ग्राम वासियों ने उनका स्वागत बहुत गर्मजोशी से किया चारों तरफ ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशियां और उत्साह झलक रहा था मानो कि गांव में आज कोई त्यौहार हो ऐसा लग राहा था जैसे दो महीने पूर्व ही दिवाली मनाई जा रही हो कोई नाच रहा था तो कोई शेरो शायरी व कविता पाठ कर रहा था और कुछ बुजुर्ग तो नुक्कड़ चौराहे पर चर्चा कर रहे थे अरे यह तो अपनी लली है कभी यहां वहां खेला करती थी अरे इसे तो हमने पेड़ पर झूला झुलाया है। ग्राम वासियों ने एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया था जिसमें अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं बुजुर्ग व बच्चों कि सहभागता थी। इस मौके पर श्रीमती उर्वशी दीक्षित अपने विचार रखने के लिए खड़ी हुई तो वह इतनी भावुक हो गई कि वह अपने आंसुओं को रोक ना पाई , और उनका गला रूध गया। उन्होंने कहा आज हम जो कुछ हैं वह आप सभी की वजह से हैं , क्योंकि अगर आप लोगों ने हम पर भरोसा ना किया होता , तो हमें कभी सेवा करने का मौका ना मिला होता। आपका विश्वास था कि हम अपनी बुआ भतीजी दीदी बहन के पास जाएंगे तो हमारी मदद हो जाएगी, और आप अगर हमारे पास आए ना होते तो हम किस की मदद करते हम आप लोगों की प्रेरणा से ही आज हम इस स्तर पर पहुंचे हैं। आप लोगों का जो प्यार स्नेह आज मुझे मिला है। वह कभी जीवन पर्यंत भुला न पाएंगे। जब तक मेरे शरीर में सांसे हैं। मैं निरंतर आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी। राजीव गुप्ता वर्तमान प्रधान श्री प्रकाश दिवाकर जी ने कहा मैं सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री पंडित राधेश्याम (ठूठ जी का आभार व्यक्त करता हूंँ , जिन्होंने बड़े कठिन समय में अपनी बेटी को शिक्षा दीक्षा दी , और समाज का विरोध भी बर्दाश् किया। इस अवसर पर रानू दीक्षित राजीव गुप्ता रानू पांडे ,दीपक दीक्षित, दिनेश दीक्षित ,ज्योतिष शाक्य ,उर्मिला शाक्य ,चोली शाक्य, छुमी दिवाकर, हरिओम कठेरिया अतेंद्र दीक्षित, मोहन लाल जाटव, प्रमोद प्रकाश दीक्षित ,अमोद प्रकाश दीक्षित, संतोष तिवारी, रामकुमार शाक्य, सुमित्रा दीक्षित, मेघा तिवारी, कामिनी बाथम, सत्तो कठेरिया सैकड़ों ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.