औरैया 29 अक्टूबर *इटावा सांसद के नेतृत्व में 2 हजार लोग 31 को पहुंचेंगे लखनऊ*
*औरैया।* 31 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेन को लेकर इटावा लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया ने इटावा में एवं गाँव नगरिया सरावा स्थित आवास पर लोकसभा क्षेत्र से आये हुए कठेरिया समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए जानकारी दी, कि लखनऊ सामाजिक सम्मेलन में उनकी इटावा लोकसभा के इटावा जिले एवं औरैया जिले से कम से कम दो हजार लोग पहुंचेंगे। इस मीटिंग में इटावा औरैया जिले के सभी जिले में समाज के ग्राम प्रधान एवं समाज के पदाधिकारियों से बैठकर लखनऊ सम्मेलन में पहुंचने की चर्चा हुई एवं सभी को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें बसों की भी व्यवस्था कराई गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।