[6/28, 6:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *भगवान भास्कर की आरती का भव्य आयोजन 3 जुलाई को*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी दिनांक 3 जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः 5 बजे परम तेजस्वी सूर्य देवता की आरती का भव्य आयोजन तिलक स्टेडियम, औरैया में किया जाएगा, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता ने संगठन के सदस्यों व नगर वासियों से धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की हैं।
[6/28, 6:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *साइबर सेल ने निकाले गये रुपये पीडित को शतप्रतिशत कराये वापस*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 35,500 रूपये पीडित को शतप्रतिशत वापस कराये गये। मालूम हो कि बीते 21 जून को शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पुत्र रामकेश निवासी ग्राम जौरा परगना य जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती / प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे फोन पे के माध्यम से मेरे खाते से 35,500 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप मंगलवार को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 35.500 रूपये (शतप्रतिशत ) शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता ओम प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।रुपए वापस करवाने में अहम भूमिका सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी अनुराग मिश्रा है। वहीं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*