November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 28 अप्रैल *स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन*

औरैया 28 अप्रैल *स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन*

औरैया 28 अप्रैल *स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भर्रापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुँच कर लोगो की जांच करके दवा का वितरण किया।
प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में आये 56 मरीजो की जांच करके उनको दवा का वितरण किया गया। जिसमे फंगल के 10 मरीज, डायविटीज के 2 मरीज, बुखार के 25 मरीज, अन्य बीमारी के 19 मरीजो की जांच करके उनको दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सुधांशु दीक्षित, फार्मासिस्ट हृदेश गुप्ता, एनएमएस शिवेंद्र सिह चौहान, बार्ड व्याय सौरभ कश्यप, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, एएनएम किरन, आशा पुष्पलता, आंगन वाड़ी सुमनलता मौजूद रही।