October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 जून *आरएसएस वाले तुमको गलत पढा रहे हैं भगतों। Teesta Setalvad के बारे में ओरिजिनल जानकारी

औरैया 26 जून *आरएसएस वाले तुमको गलत पढा रहे हैं भगतों। Teesta Setalvad के बारे में ओरिजिनल जानकारी

औरैया 26 जून *आरएसएस वाले तुमको गलत पढा रहे हैं भगतों। Teesta Setalvad के बारे में ओरिजिनल जानकारी प्राप्त करो। यूपी पीसीएस से लेकर आईएएस तक की परीक्षा में सामान्य ज्ञान में तीस्ता की फैमिली से कम से कम 15 सवाल बनते हैं।

भारत के प्रथम अटॉर्नी जनरल कौन थे? जलियांवाला बाग में भारतीय स्वतन्त्रता सेनानियों की हत्या की जांच के लिए बने हंटर कमीशन में भारतीय सदस्य कौन कौन थे? किसकी रिपोर्ट पर जनरल डायर का डिमोशन किया गया था? अम्बेडकर द्वारा गठित बहिष्कृत हितकारिणी सभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था? यह सब अक्सर पूछे जाने वाले सवाल हैं।

तुम तो कुछ बन नहीं पाए। बाल बच्चे भी अग्निवीर बन जाएंगे, उसके बाद भाजपा ऑफिस में गार्ड बनेंगे और तनख्वाह 10,000 रुपये महीना। नो पीएफ, नो छुट्टी, नो पेंशन, नो प्रोमोशन। केवल राष्ट्र (आरएसएस) हित करना होगा। अपने साथ अपने आने वाली पीढ़ी की रोजी रोटी और भविष्य बर्बाद मत करो। यह फ्री की नेक सलाह है।

#डॉ Rajeev

Taza Khabar