October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 जून *आईपीएस चारू निगम ने सभाला औरैया का चार्ज*

औरैया 26 जून *आईपीएस चारू निगम ने सभाला औरैया का चार्ज*

औरैया 26 जून *आईपीएस चारू निगम ने सभाला औरैया का चार्ज*

*आईपीएस अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण अंबेडकरनगर हुआ*

*औरैया।* जनपद के पुलिस कप्तान रहे अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद अंबेडकरनगर हो गया है उनके स्थान पर आईपीएस चारू निगम जो भी 2013 बैच की आईपीएस है उनकी पहली पोस्टिंग झांसी जनपद में कोई जहां पर हुआ है खनन माफियाओं से दुआ शराब के कारोबारियों से मोर्चा लेती रही। इसके बाद हुआ है गोरखपुर में अपनी सेवाए देती रही। गोरखपुर में भाजपा विधायक से पंगा भी लिया। वर्तमान में वह लखनऊ से औरैया आई है। आईपीएस चारू निगम लेडी सिंघम के नाम से भी जानी जाती है वाइट वह एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा की जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

Taza Khabar