औरैया 24 जून *नाबालिग के साथ दबंग ने की छेड़छाड़,शिकायत पर परिजनों को पीटा*
*बदहवास हालत में थाने में लेटी रही किशोरी,पुलिस ने छेड़खानी की जगह मारपीट में दर्ज किया मामला*
*औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र की एक गांव में नाबालिग अपने घर से सामान लेने जा रही थी, तभी रास्ते में एक दबंग युवक ने उसके साथ में छेड़छाड़ करदी जिसकी शिकायत उसने घर आकर अपनी चाची से कही चाची के समझाने पर उपरोक्त दबंग के पुत्र व उसकी बहु ने चाची के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। रात में दहशत से बदहवास हालत में थाने पहुंची पीड़िता थाने के बाहर पड़ी रही। इसके बाद भी पुलिस ने छेड़खानी में मामला दर्ज न कर महज मामूली मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली।
एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसने अपनी भतीजी को गुरुवार दोपहर सामान लेने के लिए भेजा। पीड़िता जब सामान लेकर लौट रही थी तभी रास्ते में एक दबंग ने उसके साथ छेड़छाड़ करदी जिससे नाबालिग के कपडे फट गये किसी तरह वह भागकर अपनी चाची के पास आई और उनको अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जब चाची आरोपी के घर उसे समझाने गयी, तो उन लोगों उसके साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट शुरू करदी, चाची के शरीर मे चोटें आईं हैं। घटना की शिकायत करने पीड़ित अपनी चाची के साथ दुपट्टे से अपना तन ढक कर थाने पहुंची और छेड़छाड़ की तहरीर दी। इसके बाद पीड़िता दहशत में थाने के बाहर काफी देर लेटी रही लेकिन पुलिस ने छेड़खानी की जगह महज मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली। पीड़िता ने बताया कि थाने के एक दरोगा ने छेड़छाड़ की तहरीर नही ली मुझसे और मेरी चाची से झगड़े की तहरीर लेकर रिपोर्ट लिख दी।थानाध्यक्ष राकेश सिह ने बताया कि में था नही मुझे इस मामले की अभी जानकारी हुई है। जांच करवाई जा रही है । छेड़खानी का मामला सही होगा तो दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें