औरैया 21 फरबरी *3 दिन से गायब किसान का सुनसान बाग में शब मिलने से मचा हड़कंप*
औरैया जनपद में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमावता निवासी अशोक कुमार पुत्र शंभू दयाल दोहरे उम्र 53 वर्ष बीते 3 दिन पूर्व घर से खेतों पर कह कर गए थे मगर 3 दिन बाद खेतों के पास सुनसान बाग में उनका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई खेत के पास अमित कुमार पुत्र शिव चंद उर्फ नत्थू सिंह के सुनसान बाग में मिला बुद्धि शव घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भरत पासवान थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव सूचना गांव निवासी रामकिशोर की पत्नी गीता देवी घास लेने बाग में गई वही उनको एक शव दिखाई दिया ,चश्मदीदों के अनुसार मृत्यु का कारण पेड़ पर लकड़ी तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे जहां से गिरने से हुई मृत्यु। उनकी पत्नी की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी। मृतक के 4 पुत्र और एक पुत्री है। किसी भी पुत्र व पुत्री की शादी नहीं हुई, मां बाप का साया भी छिन गया।l औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*