औरैया 21 अगस्त *संत निरंकारी मिशन के आवाहन पर किया गया वृक्षारोपण*
*फोटो परिचय- संत निरंकारी मिशन के सदस्य एवं औरैया साथ में जिले के एसएसपी वृक्षारोपण करवाते हुए*
*दिबियापुर,ककोर।* जिले के ककोर मुख्यालय के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन की प्रमुख माता सुदीता के आदेश अनुसार न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व में शनिवार की सुबह लगभग में 11 बजे से निरीक्षण वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक ब्रांच में लगभग 120 से ज्यादा पौधे लगाये गये। उनका यह मानना है , कि विगत दिनों में जब कोरोना वायरस था। तब ऑक्सीजन की बहुत कमी आ रही थी। इसी कारण कि हमारे देश में वृक्षों की कमी बहुत ही अधिक है। इस लिए माताजी के आव्हान पर संत निरंकारी मिशन के तहत संपूर्ण भारत में उनके अनुयायियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी के चलते जनपद औरैया के ककोर मुख्यालय और औरैया ब्रांच के संचालक राम सिंह और सतीश के साथ उनके ब्रांच के तमाम सेवादल भाइयों ने वृक्षा रोपण किया। सेवादल का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह वृक्षारोपण किया, और मिशन की सामाजिक सेवा को देखते हुए सराहना की गई। उन्होंने कहा हमारे लिए प्रकृति का अनमोल रतन है। इससे सुरक्षित रखा जाए क्योंकि , पर्यावरण सुरक्षित है, तो हम सब सुरक्षित हैं।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*