November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[8/21, 4:51 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बिजली विभाग की लापरवाही करंट से गाय की मौत*

*औरैया।* औरैया नगर में बिजली के पोल में करंट उतरने से करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई है। बिजली विभाग की लापरवाही से हुई गाय की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। बाद में बिजली आपूर्ति बंद कर गाय हटाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया नगर के फफूंद मार्ग दिबियापुर तिराहे के पास स्थित मुहल्ला पढीन दरवाजा में स्थित बिजली के पोल में शनिवार की सुबह करंट उतर आया जिससे वहां से गुजर रही विकास श्रीवास्तव की गाय विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गई जिससे गाय की मौत हो गई। गाय की मौत को लेकर मोहल्ले वालों का गुस्सा भड़क गया। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से अक्सर पोल में करंट उतरता और शिकायतों के बावजूद ठीक नहीं किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि मोहल्ले में खंभों की कमी होने से लोग बांस बल्ली के सहारे अपने घरों तक केबिलों को ले जाते हैं जिससे जगह -जगह कटी केबिलें लटक रही हैं , जिससे भी आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। गाय की मौत के बाद विद्युत विभाग के प्रति मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ित लोगों ने विद्युत विभाग से मृतक गाय के मालिक को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
[8/21, 4:51 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दीपू सिंह यादव बिरादरी में पैठ बनाने में जुटे दिख रहे*

*प्रसपा भाजपा गठबंधन की चर्चा कहीं प्रसपा के पाले में न आ जाए बिधूना सीट लग रहे कयास*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की जनसंपर्क की गतिविधियां जोर पकड़ने के साथ खासकर यादव बिरादरी में सक्रिय पैठ बनाने की उनकी कवायद बिधूना विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। हवा में तैर रही चर्चाओं के मुताबिक भाजपा प्रसपा के चुनावी गठबंधन के कयास भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राजनीति का बारीकी से परख करने वालों का मानना है कि कहीं बिधूना विधानसभा सीट चुनावी गठबंधन में प्रसपा के पाले में चली गई , तो प्रसपा भी किसी मजबूत प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी। क्षेत्र में काफी छन छन कर आ रही चर्चाओं में जो सामने निकल कर आ रहा है। उसके मुताबिक यदि प्रसपा के पाले में यह सीट गई तो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की दावेदारी भी हो सकती है। हालांकि प्रसपा नेता पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस भी इस क्षेत्र से सक्रिय उम्मीदवारों में गिने जाते हैं और वह भी रात दिन एक करके जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। वैसे जिस तरह से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह का जनसंपर्क अभियान अपने स्वजातीय लोगों के साथ ही खासकर यादव बिरादरी की तरफ अधिक दिख रहा है। उससे तो इस क्षेत्र के बुद्धिजीवी दीपू सिंह को प्रसपा प्रत्याशी के रूप में देख रहे हैं। हालांकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह द्वारा अभी तक किसी भी राजनीतिक दल से अपने प्रत्याशिता की बात को सार्वजनिक नहीं किया गया है भविष्य में वह किस दल से चुनाव लड़ेंगे चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे , यह भी कह पाना कठिन है , लेकिन जिस तरह से बिधूना विधानसभा क्षेत्र में उनका जनसंपर्क अभियान तेज है। उससे तो निश्चित रूप से यह तय माना जा रहा है कि वह चुनाव तो लड़ेंगे, लड़े चाहे जिस दल से। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के जनसंपर्क अभियान से बिधूना विधानसभा क्षेत्र की शिवपाल सिंह यादव समर्थक यादव बिरादरी खुलकर दीपू सिंह को भरोसा देती दिख रही है। ऐसे में दीपू सिंह के जनसंपर्क अभियान की गतिविधियों को प्रत्याशिता के रूप में लोग अधिक मजबूत मानकर चल रहे हैं। हालांकि बिधूना विधानसभा क्षेत्र सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछली भाजपा लहर में हुए चुनाव में भी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विनय शाक्य काफी मशक्कत करने के बाद 4 से 5 हजार मतों के बीच ही सपा प्रत्याशी को पराजित कर सके थे,लेकिन इस बार तो क्षेत्र के राजनैतिक हालात और भी अधिक बदले हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में किस की चुनावी डगर आसान होगी यह भविष्य के गर्भ में है।