औरैया 21 अगस्त *पदाधिकारियों का हुआ स्वागत बटे लड्डू*
*औरैया।* भाजपा के नवनियुक्त कानूनी एवं विधिक विभाग के जिला संयोजक दिनेश सिंह चौहान व सह संयोजक ओंकार पाल, देवेंद्र एडवोकेट का शनिवार को औरैया कचहरी परिसर में आयोजित समारोह में फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किए जाने के साथ लोगों को लड्डू बांटे गये। यह स्वागत समारोह के मौके पर अनंगपाल तोमर अशोक अवस्थी शिवम शर्मा, सौरभ पांडे , विमल सेंगर , सोनू चौबे , जितेन्द्र दीक्षित , मनोज दुबे , रामरतन कुशवाहा , अंशू शुक्ला , सुनील बाथम , भारत यादव , नागेंद्र , भानू शुक्ला आज अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण