औरैया 19 अप्रैल* कार्यालय नगर दिबियापुर में लगी भीषण आग ।
संवाददाता – सत्यप्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 19 अप्रैल* अज्ञात कारणों से कार्यालय नगर दिबियापुर में लगी भीषण आग।
आग लगने से मचा हड़कंप।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा है अनुमान।
पूरे नगर में छाया धुँआ ही धुँआ।
क्षण भर में आग ने विकराल रूप धारण किया
आग की लपटों का कहर देख नगर के लोगो में दहशत।
फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलते ही तत्काल पहुँचकर आग बुझाने में जुटी।
टीम द्वारा निरंतर आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास
काफी संख्या में लोग मौजूद।
दिबियापुर पुलिस सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद।
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*