औरैया 12 जूलाई *बैंक में रुपया निकालने आई बुजुर्ग महिला की हीट स्ट्रोक से मौत*
*बैंक में भिड होने के कारण कुछ देर बाहर आकर बैठी उसी दौरान पद गया अटैक*
*औरैया।* कंचौसी स्तिथ सेंट्रल बैंक में वृद्धा अवस्था पेंशन की धनराशि निकालने आई 73 वर्ष की बुजुर्ग महिला की हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से मौत हो गई।वृद्धा अपने नाती के साथ बैंक आई थी। बैंक में भीड़ होने के कारण वह काफी देर बाद बाहर आकर बैठ गई थी जहां अचानक ही अटैक आया और इसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
गांव बरके पुर्वा निवासी 73 वर्षीय राम देवी के पति राम सनेही का निधन कई साल पहले हो हुआ था।इसके बाद राम देवी के तीनों बेटों का निधन हो हुआ था।पति व बेटों के निधन के बाद वह वृद्धावस्था पेंशन के सहारे गुजर बसर कर रही थीं।कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी के घर निवाड़ी अछल्दा चली गई थी।मंगलवार की सुबह वह अपने नाती के साथ कंचौसी सेंट्रल बैंक में रुपए निकालने आई थी। तेज धूप होने के कारण जहां लोग बेहाल थे वहीं बुजुर्ग महिला काफी देर तक बैंक में भीड़ के बीच रुपए निकालने की जद्दोजहद करती रही। इसके बाद वह बैक के बाहर आकर बैठ गई।जहां पर कुछ देर बाद ही उसे अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।मृतिका के नाती गोविंद ने बताया कि नानी पहले से ही बीमार चल रही थी। गर्मी के कारण और हालत खराब हो गई। नाती ने मृतिका का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।इधर बैंक में मौजूद कुछ लोगो का कहना था कि अगर बैंक में सीनियर सिटीजन चार्ट लागू होता तो वृद्धा के रुपयों की निकासी प्राथमिकता से जल्द कर दी जाती तो शायद ये घटना नही घटती।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 अगस्त 25* नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए एएनएम को दिया जा रहा प्रशिक्षण
लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।