May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली12जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से देशभर की खबरें

नई दिल्ली12जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से देशभर की खबरें

[7/12, 14:13] +91 82734 38643: एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी, जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी। जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है वहां जनसांख्यकीय असंतुलन चिंता का विषय बनता है। क्योंकि रिलिजियस डेमोग्राफी पर विपरीत असर पड़ता है तो एक समय के बाद वहां अव्यवस्था, अराजकता जन्म लेने लगती है। इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से सभी मत मजहब, वर्ग, सम्प्रदाय पर एक समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए,
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी ने कहा कि जब बात परिवार नियोजन की हो, जनसंख्या स्थिरीकरण की हो तो हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास सफलतापूर्वक जरूर हों, लेकिन कहीं भी जनसांख्यकीय असंतुलन की स्थिति न पैदा होने पाए। ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों, उन पर जनसंख्या स्थिरीकरण की कोशिशों से, इंफोर्समेंट से और जागरुकता प्रयासों से उनकी आबादी को नियंत्रित कर दिया जाए।
[7/12, 14:13] +91 82734 38643: अबू सलेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, केंद्र को गैंगस्टर को रिहा करना ही होगा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि केंद्र पुर्तगाल को दिए गए अपने आश्वासन का सम्मान करने और 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में गैंगस्टर अबू सलेम को रिहा करने के लिए बाध्य है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुर्तगाल को दिए गए आश्वासन के मुताबिक केंद्र को 25 साल की सजा पूरी होने के बाद गैंगस्टर अबू सलेम को रिहा करना ही होगा. सलेम ने कहा था कि 2002 में उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत की ओर से पुर्तगाल को दिए गए आश्वासन के अनुसार उसकी सजा 25 साल से अधिक नहीं हो सकती है.
गैंगस्टर अबु सलेम को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. उसका अक्टूबर 2030 के बाद जेल से रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि पुर्तगाल को दिए अपने राजनयिक आश्वासन को पूरा करने के लिए केंद्र बाध्य है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आश्वासन के मुताबिक सलेम को 25 से अधिक सालों  तक सलाखों के पीछे नहीं डाला जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि 25 साल की सजा पूरी होने के बाद केंद्र राष्ट्रपति को सलेम की रिहाई की सलाह देने के लिए बाध्य है.
[7/12, 14:13] +91 82734 38643: मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनाएंगे विधायक जी, युवाओं को देंगे पत्थरबाजी की ट्रेनिंग!

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलके में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे आज ही उनसे इस्तीफा ले ले, लेकिन वह युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठी बाजी की ट्रेनिंग देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी दुकानों में पत्थर, पिस्टल, लाठी-डंडे और फावड़े रखकर अपनी रक्षा करें। क्योंकि जब तक पुलिस आती है, तब तक दुकानों को आग लगा दी जाती है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि विधायक जी युवाओं को ट्रेनिंग देकर मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनाना चाहते हैं।
दरअसल, भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ये बयान मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर कवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया है। विधायक विक्रम सैनी ने मंच संभालते ही कहा कि मुझे प्रशासन ने नहीं जिताया है, बल्कि आम जनता ने वोट देकर जिताया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितने विकास कार्य कराए हैं, उनके आधार पर ही जनता ने उनको दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जिताया है और उनकी सरकार बनवाई है। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। सैनी ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए चीन की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की सीमा में भी घुस जाए,
आश्रम में युवाओं को देंगे ट्रेनिंग-

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रताल में कुछ जमीन खरीदी है। वह इस जमीन पर आश्रम खोलेंगे और आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठी बाजी के साथ पत्थरबाजी की ट्रेनिंग देंगे। वहीं उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों में पिस्टल और लाठी-डंडे रखें और फावड़े के बिंन्टे रखें और खुद ही अपनी रक्षा करें,
(लेख पत्रिका से साभार)
[7/12, 14:13] +91 82734 38643: ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे चुके मशहूर एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक न्यूज़ चैनल जॉइन किया (सूत्र)

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने विधायक फंड का न्यूनतम 35% पैसा दलितों पर ख़र्च करेंगे।

कानपुर में प्रेमी और प्रेमिका के शव मिले, शव के पास से चूड़ी बिंदी और सिंदूर भी बरामद,सुबह घर से निकले थे दोनो,ग्रामीणों के मुताबिक दोनो का 2 साल से चल था अफेयर, मंदिर में पहले शादी की और बाद में खा लिया ज़हर,पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध,सिकंदरा थाना के नंदना गांव की घटना::फैसल खान
[7/12, 14:13] +91 82734 38643: उद्धव ठाकरे को SC से मिली राहत, विधानसभा स्पीकर के फैसले लेने पर लगाई रोक

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना कैंप को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। उनकी ओर से अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी, जिसमें विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को चुनौती दी गई थी। अदालत ने इस अर्जी पर ही सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वह महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर को बताएं कि इस याचिका पर फैसले तक वह कोई फैसला न लें। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई के लिए बेंच का गठन करना होगा। ऐसे में अर्जी को लिस्टेड करने के लिए कुछ वक्त चाहिए। कल इस पर सुनवाई नहीं हो सकती है। भले ही अदालत ने अर्जी को लेकर कोई फैसला नहीं दिया है, लेकिन स्पीकर के फैसले लेने पर रोक लगाकर उद्धव कैंप को फौरी राहत जरूर दी है।
अदालत ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को आदेश दिया कि वे एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे कैंप के खिलाफ लंबित अयोग्यता याचिकाओं पर फिलहाल कोई फैसला न लें। उद्धव ठाकरे कैंप का पक्ष रखते हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से मांग की कि विधायकों को अयोग्य ठहराने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘कृपया स्पीकर को बताएं कि अयोग्यता की अर्जी पर कोई फैसला न लें, जब तक अदालत इस मसले की सुनवाई नहीं कर लेती है। कल इस पर सुनवाई नहीं होगी, लेकिन स्पीकर को इस बारे में बता दें।’
[7/12, 19:53] +91 82734 38643: नूपुर शर्मा की याचिका पर SC में सुनवाई करने वाले जज ने आलोचकों को दिया जवाब

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में दर्ज मुकदमों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले जज ने खुद पर हो रहीं आलोचनात्मक टिप्पणियों को लेकर सख्त लहजा अपनाया है। बेंच में शामिल जज जेबी परदीवाला ने कहा कि जजों के फैसले को लेकर निजी हमला करना खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।
जस्टिट सूर्यकांत और जेबी परदीवाला की बेंच ने कहा था कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए थी। बेंच ने अपनी मौखिक टिप्पणी में उदयपुर में कन्हैयालाल का गला रेतने की वारदात के लिए नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि देश में जो भी हो रहा है उसके लिए वो अकेली जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर करने पर भी नाखुशी जताते हुए बेंच ने कहा था कि ये याचिका उनके अहंकार को दर्शाता है और ऐसा लगता है कि देश के मजिस्ट्रेट उनके लिए बहुत छोटे हैं। नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ देशभर में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी,
एक कार्यक्रम में रविवार को जस्टिस परदीवाला ने कहा, जहां जजों को यह सोचना पड़े कि इस पर मीडिया क्या सोचेगा न कि यह कि कानून क्या कहता है, वहां गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। इससे नियम और कानून को भी नुकसान पहुंचेगा। सोशल मीडिया पर ही जजों को लेकर लोग निजी विचार रखते हैं। इसी वजह से न्यायपालिका की तौहीन हो रही है। जज कभी अपने मन की बात नहीं बोलते हैं वे वही कहते हैं जो कि कानून कहता है। सोशल मीडिया के जरिए कानूनी और संवैधानिक बातों का भी राजनीतीकरण किया जाता है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.