April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 अगस्त *संकुल सहार की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

औरैया 08 अगस्त *संकुल सहार की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

औरैया 08 अगस्त *संकुल सहार की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

*सहार,औरैया।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार को विकासखंड सहार के संकुल सहार की पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर मल्हौसी सहार में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत निपुण भारत लक्ष्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ-साथ शिक्षक डायरी, स्कूल रेडिनस गतिविधियां, शिक्षक संदर्शिका आधारशिला, ध्यानाकर्षण और साप्ताहिक क्विज और आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए शिक्षक साथियों के बीच में चर्चा की गई। साथ ही साथ 11 अगस्त से 17 अगस्त तक समस्त विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इसी के साथ डीबीटी कार्य के लिए वरीयता क्रम में ससमय पूर्ण करने हेतु सभी शिक्षक साथियों को संकल्पित किया गया, जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को गति प्रदान हो सके। इस अवसर पर सहार विकासखंड के नोडल एआरपी विश्वनाथ सिंह उर्फ वीएन के द्वारा बिंदुवार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा एआरपी अरुण कुमार के द्वारा बैठक की महत्वता पर चर्चा की गई और एआरपी सुबोध कुमार बौद्ध के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन और शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए संकल्प लेने की बात कही गई तथा संकुल सहार की संकुल प्रभारी संध्या शर्मा के द्वारा टीएलएम का भी प्रयोग करने के लिए जोर दिया गया। आज की बैठक के आयोजन कर्ता संकुल शिक्षक रामनिवास कठेरिया के द्वारा अपने विद्यालय को सर्वप्रथम आदर्श और मॉडल विद्यालय बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की और बैठक की संपूर्ण व्यवस्था भी संकुल शिक्षक राम निवास कठेरिया , नारायण दत्त , विमलेश , धर्म पांडेय के द्वारा की गई। इस अवसर पर संकुल शिक्षक रश्मि अग्निहोत्री, प्रीति त्रिपाठी, मांडवी त्रिपाठी, राजकुमार , अमित पाल, अनिल पाल , राजेंद्र सिंह, दया कुमारी, विनय वर्मा ,अबरार अहमद इत्यादि अनेकों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar