April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर07दिसम्बर*शिवम् नाट्यालय एवम् अफवा द्वारा एयर फोर्स एरिया के बच्चों को 10 दिन निशुल्क भरतनाट्यम की शिक्षा दी जायेगी*...

जोधपुर07दिसम्बर*शिवम् नाट्यालय एवम् अफवा द्वारा एयर फोर्स एरिया के बच्चों को 10 दिन निशुल्क भरतनाट्यम की शिक्षा दी जायेगी*…

जोधपुर07दिसम्बर*शिवम् नाट्यालय एवम् अफवा द्वारा एयर फोर्स एरिया के बच्चों को 10 दिन निशुल्क भरतनाट्यम की शिक्षा दी जायेगी*…
शिवम नाट्यालय एवम् एयरफोर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु भारतीय वायु सेना के बच्चों के लिए व आसपास के एरिया के बच्चों के लिए भरतनाट्यम की क्लास शुरू की गई। जिसका शुभारंभ 5 दिसंबर सोमवार को स्केनर कैंटीन अफवा कंपलेक्स में किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना जोधपुर की प्रथम लेडी एवं अफवा जोधपुर की प्रेसिडेंट श्रीमती डॉ. अरविंदर बैंस,पूर्व जस्टिस श्री एनएन माथुर,सिटी विधायक श्रीमती मनीषा पंवार उपस्थिति थी।जिन्होंने फीता काटकर क्लास का शुभारंभ किया। डॉ.बैंस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को बताया कि भरतनाट्यम हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। वायु सेना के अधिकारी व सैनिक हर 3 से 4 साल बाद कहीं और पोस्टेड हो जाते हैं इसलिए हर एयरफोर्स एरिया में ऐसी क्लास होना चाहिए।शिवम नाट्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी अभिभावक गण व अतिथि गण का दिल जीत लिया। अतिथियों में लायंस क्लब की अध्यक्ष ऊषा गर्ग, पार्षद अंजुला रोपिया कुसुमलता परिहार, रॉयल प्रॉपर्टी के रूबी सलूजा जी,राजू कादरी,महेश पंवार जी भी उपस्थित थे। गुरु डॉ मंजूषा सक्सेना ने बताया कि इस एरिया के बच्चों को 10 दिन का निशुल्क भरतनाट्यम सिखाया जायेगा।साथ ही उन्होंने अफवा व अतिथिगण का आभार प्रकट कर सभी को धन्यवाद किया।

About The Author

Taza Khabar