May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 फरवरी *डॉ रामपाल प्रजापति ने धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती

औरैया 05 फरवरी *डॉ रामपाल प्रजापति ने धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती

औरैया 05 फरवरी *डॉ रामपाल प्रजापति ने धूमधाम से मनाई संत रविदास की जयंती
अजीतमल क्षेत्र के समाजसेवी डॉ रामपाल प्रजापति ने सामाजिक जन चेतना समिति बाबरपुर अजीतमल के तत्वाधान में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ यादव क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक, अध्यक्ष डॉ रामपाल प्रजापति, ने संत रविदास की जयंती पर समाज को एकजुटता और जातिवाद से समाज को आईना दिखाने का कार्य किया, कार्यक्रम के संचालक अनुपम तिवारी ने किया संत रविदास का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा दिए गए संदेश भाईचारा और मानवतावादी विचारों के बारे में बताया कि संत रविदास जी ने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था समय की पाबंद और मधुर व्यवहार के लोग उनसे अपार स्नेह करते थे आज पावन दिवस पर ऐसे ही संकल्प लें समय का पालन करें अपने काम से काम छोटा हो या बड़ा , *छीन कर खाने वाले का पेट कभी नहीं भरता और बांट कर खाने वाला कभी भूखा नहीं मरता* ऐसे ही कर्म करते हुए हम संसार की सेवा करें इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि बहन बेटियों के प्रती भी हम पवित्रता का भाव रखें। इस समिति के अध्यक्ष डॉ रामपाल प्रजापति,उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह सेंगर ,महामंत्री शिवेंद्र सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव अखिल कुमार लेखपाल, मंत्री अबरार अहमद एडवोकेट ,सचिव आकाश बाल्मीकि ,सलाहकार अभय मिश्रा एडवोकेट, संरक्षक रामअवतार एडवोकेट, सदस्य सतीश चंद्र, रूप सिंह प्रधान, विमलेश मोहन लेखपाल, मोहम्मद सफीक, विशेष सदस्य अंकित सिंह लेखपाल, इस कार्यक्रम के अवसर पर आदित्य राजपूत प्रधान, अरविंद कश्यप, विजय भास्कर,जमुना प्रसाद, अनुराग बाबा, एसडी वर्मा, बलराम प्रजापति , लाखन सिंह प्रजापति , रिशु प्रजापति, पंडाला प्रजापति, आकाश प्रजापति ,बृजराज यादव, अरविंद कश्यप, आदि नगरवासी समाजसेवी मौजूद रहे। औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

About The Author