[6/5, 1:10 AM] +91 95204 12981: दिबियापुर । प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने खनन माफियाओं एवं क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा
मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुही का है जहां पर लगातार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है परंतु कोई भी ठोस कार्यवाही धरातल पर नजर नहीं आ रही है बड़ी बात यह है प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार दोहरे द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल की कार्यशैली बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और खनन कराने और करने वालों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति काफी अरसे से दिखाई दे रही है क्योंकि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व में लेखपाल एवं एसडीएम औरैया एवं जिला अधिकारी औरैया को पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया परंतु जांच के नाम पर लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट अपने अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई जिससे कार्यवाही होना संभव नहीं हो पाया था वही आपको बता दें क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनकी स्वयं की जमीनों पर भी खनन माफियाओं ने चोरी छुपे खनन कर लिया जिसकी शिकायत कई बार की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई मजे की बात यह है हाल में ही एक पत्रकार द्वारा खनन की खबर चलाने पर पर खनन माफियाओं के गुर्गो द्वारा हमला कर सबूतों से भरी पेन ड्राइव को ले जाया गया था जिस पर लूट एवं गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है परंतु घटना वाले दिन ही लेखपाल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने नजारा देखा कि किस तरह से खनन माफिया लाखों-करोड़ों की राजस्व की क्षति कर चुके हैं और लगातार कर रहे हैं परंतु अभी तक लेखपाल द्वारा अपने अधिकारियों को खनन की रिपोर्ट प्रेषित नहीं की और कोई प्राथमिकी लेखपाल द्वारा दर्ज नहीं कराई गई थी जिस पर पत्रकारों ने फोन पर लेखपाल से जानकारी लेनी चाही तो लेखपाल द्वारा पत्रकारों को गुमराह कर बताया गया कि उनके द्वारा थाना दिबियापुर को रिपोर्ट सौंप दी गई है जिस आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा वहीं सूत्रों से पता लगा है और ग्रामीणों के आरोपी हैं कि लेखपाल का खनन माफिया के साथ उठना बैठना है जिसके कारण उसे बचाने का हर संभव प्रयास लेखपाल के द्वारा किया जा रहा है और अति गोपनीय जानकारी यह है लेखपाल द्वारा मात्र 10 से 15 ट्रैक्टर की ट्राली खनन दिखाने की रिपोर्ट बनाए जाने का मन बनाया गया है जबकि जमीनी स्तर पर हजारों ट्रॉली मिट्टी का खनन मौके पर हुआ है अब देखना यह होगा क्या जिला अधिकारी औरैया द्वारा इस पर कोई गंभीर कार्यवाही होगी या फिर खनन माफियाओं कि हमेशा की तरह पकड़ के आगे सभी जिम्मेदार भी नतमस्तक हो जाएंगे
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/5, 2:51 PM] Satya Prakash Bajpai Upaajtak: कानपुर के दंगाईयों की लिस्ट पते के साथआ गई है.
अब केवल बाकी है तो बाबा के बुलडोजर की???
कानपुर दंगा क्षेत्र का टेंपरेचर 10 डिग्री सेंटीग्रेड?
#कानपुर #kanpur #kanpurcity #KanpurNews
[6/5, 3:51 PM] Satya Prakash Bajpai Upaajtak: औरैया , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत हमारी जनपद औरैया के टोल प्लाजा अनंतराम पर डिप्टी जनरल मैनेजर सत्यवीर सिंह यादव के निर्देशन में टोल इंचार्ज जितेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में टोल प्लाजा के किनारे जो दुकान खोलकर कब्जा कर रखा था अभियान के तहत हटाया गया । जिसमें विशेष तौर से हमारे पुलिस कप्तान औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में हमारे अनंतराम पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा देबेन्द्र तरार के नेतृत्व भारी पुलिस फोर्स के साथ एसआई शशि कांत त्रिपाठी व उपनिरीक्षक यादव जी महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहा और जेबीसी द्वारा खुदाई करते हुए आगे पूरा सफाई कर दी गई अब आप मौके का नजारा देखा
यूपी आज तकसत्य प्रकाश बाजपेई रिपोर्टर
[6/5, 4:37 PM] Satya Prakash Bajpai Upaajtak: अमन मिश्रा बने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया युवा मोर्चा के नए जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने युवा मोर्चा और फफूंद नगर की कार्यकारिणी की भंग करते हुए अमन मिश्रा को नया जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मनोनीत किया है और कहा की युवा मोर्चा के नए जिलाध्यक्ष अमन मिश्रा सक्रियता से लग जाएं और एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी बनाकर प्रेषित करें नई कार्यकारिणी मे वे पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सत्यम तिवारी से भी सहयोग ले सकते हैं सत्यम तिवारी को शीघ्र मुख्य जिला कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी फफूंद के नए अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे को दी गईरिरिपोर्टर सत प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल