औरैया 04 नवम्बर *आग लगने से गरीब की गृहस्थी जलकर राख*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव दूरदर्शकपुर में एक गरीब मजदूर के घर आग लगने से सारी गृहस्थी व गल्ला जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद देकर हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
फफूंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर पँचायत के गांव दूरदर्शकपुर निवासी रामसिंह मजदूरी करता है , और छप्पर रखे कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता है। गुरुवार रात उसके घर मे लगे मीटर की केबिल में उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी, जिसने देखते ही भयंकर रूप धारण कर लिया। इस बीच रामसिंह की नींद खुली तो वह चिल्लाता हुआ बाहर भागा , और अपने परिवार को किसी बाहर निकाला। मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए , और पड़ोसी घरों से पानी लाकर आग बुझाई, लेकिन जब तक उसकी सारी गृहस्थी,रजाई गद्दे और अनाज जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सीता देवी व झल्लू यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे झल्लू यादव ने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण