April 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 04 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/4, 5:49 PM] Ram Prakash Upaajtak: *31 दिसंबर 2022 तक बकाया ऋण जमा करें उद्यमी- ग्रामोद्योग अधिकारी*

*औरैया 4 अगस्त 2022-* जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी द्वारा बताया गया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुंबई द्वारा सीबीसी योजना में एकमुश्त समाधान योजना दंड ब्याज माफी के अंतर्गत शासन द्वारा उक्त योजना में जिन उद्यमियों ने ऋण चुकता नहीं किया है। उन उद्यमियों से दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक मूल ऋण जमा करवाते हुए जनपद में अवशेष समस्त उद्यमियों/ इकाइयों को ऋण मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी द्वारा बताया गया है कि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लागू एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जनपद के उद्यमियों/ इकाइयों द्वारा कोविड-19 दूसरी लहर के संक्रमण फैलने पर भारत सरकार द्वारा राज्यों में लॉकडाउन किए जाने से उद्यमियों/ इकाइयों द्वारा आपदा काल में योजना के अंतर्गत ऋण की धनराशि जमा करने की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए योजना का ऋण जमा करने के लिए योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 21 दिसंबर 2021 तक की अवधि बढ़ाई गई थी। उक्त योजना में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ब्याज एवं दंड ब्याज में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उद्यमियों/ इकाइयों को दिए जाने हेतु 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है। सीबीसी बकायेदारों को सूचित किया जाता है कि 31 दिसंबर 2022 तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ उपरोक्त तिथि के बाद समाप्त हो जाएगा।
[8/4, 8:44 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अलग अलग मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्त अभियुक्त विमल तिवारी उर्फ लल्ला पुत्र राकेश तिवारी निवासी मोहल्ला दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं के अलावा जानलेवा हमला की धारा में वांछित चल रहा था। थानाध्यक्ष अयाना भागीरथ सिंह के नेतृत्व में बीते 28 अप्रैल को वादी राजेश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना पर ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी होने के संबंध में बनाम अज्ञात मुकदमा प्रकाश में आया अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ़ महात्मा पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम चौकी थाना आयाना को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ट्रैक्टर का पार्ट्स (लिफ्ट गार्ड) बरामद किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
[8/4, 8:44 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सहायल व औरैया में चरस समेत दो गिरफ्तार*

*सहायल,औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के निर्देशन में चरस तस्करी व अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुरुवार की सुबह अरियारी बाजार रघुनाथ इण्टर कालेज के सामने एक अभियुक्त को 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। बरामद करने वाली टीम सदस्यों में पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष, उ0नि0 हरिकेश कुमार, हे0का0 विपन बिहारी मिश्रा , का0 अरविन्द कुमार थाना सहायल है।उधर कोतवाली औरैया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त हैप्पी दुबे पुत्र हरिश्चंद्र दुबे निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को अवैध 1100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बरामद करने वाली टीम सदस्यों मै उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल शशिकांत है।

[04/08, 22:22] Ram Prakash Sharma: *अवैद्य देशी शराब के साथ पकड़कर एक भेजा जेल*

*अजीतमल,औरैया।* अटसू चौकी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार को अजुआपुर मोड़ से अनुज कुमार पुत्र रविन्द्र बाबू निवासी अजुआपुर को 23 देशी शराब के क्वाटर के साथ पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
[04/08, 22:22] Ram Prakash Sharma: *अध्यापिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया अश्लीलता का आरोप*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के गांव ततारपुर वहद गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर शिक्षा मित्र अध्यापक ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायतीपत्र देकर हैड मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपी के विरूद कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही । जानकारी के मुताबिक तातारपुर निवासी शिक्षामित्र अध्यापक संध्या सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णु कान्त मौका मिलते ही हमसे भद्दा मजाक करते हैं। वहीं हद तो तब हो गई जब हमसे अश्लील बातें करते हुए छूने की कोशिश करने लगे, और स्कूल की छुट्टी होने के बाद किसी से कहने पर देख लेने की धमकी देकर चले गये। जिसकी लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रधानाध्यापक के विरूद कानूनी कार्रवाई के तहत तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।

About The Author

Taza Khabar