May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 जुलाई *बकरा को कुआं से निकालने उतरे दो भाई कुआं में फंसे*

औरैया 01 जुलाई *बकरा को कुआं से निकालने उतरे दो भाई कुआं में फंसे*

औरैया 01 जुलाई *बकरा को कुआं से निकालने उतरे दो भाई कुआं में फंसे*

*कुआं में जहरीली गैस होने के कारण दोनों भाई हुए बेहोश*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के सुरान गांव में शुक्रवार की सुबह एक बकरा कुआं में गिर गया , जिसे निकालने के लिए दो भाई कुआं में उतर गये। कुआं में जहरीली गैस होने से वह अचेत हो गये। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान गाड़ी सहित पहुंचे और उन्होंने अथक परिश्रम कर दोनों को बाहर निकाला बेहोशी की हालत में दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरान में शुक्रवार की सुबह गांव के ही सोमपाल का बकरा सूखे कुआं में गिर पड़ा। बकरा को कुआं से निकालने के लिए सोमपाल ने दो सगे भाई विपिन 25 वर्ष व विजय 30 वर्ष पुत्रगण गोविंद कुमार निवासी ग्राम कदलापुर औरैया को 50 रुपए देने का आश्वासन दिया। इसी बात पर विपिन रस्सी के सहारे कुआं में उतर गया। साथ ही बकरे हो बाहर निकाला। इसके बाद जब विपिन के भाई विजय ने दोबारा अपने भाई विपिन को कुआं से निकालने के लिए रस्सी डाली , तो वह गैस के कारण रस्सी नहीं पकड़ सका। तभी उसका बड़ा भाई विजय भी कुआं में उतर गया। गैस होने के कारण दोनों भाई कुआं के अंदर बेहोश हो गये। युवकों के कुआं में बेहोश होने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने दूरभाष के माध्यम से कोतवाली पुलिस व फायर स्टेशन को घटना की सूचना दी। जिस पर नारायणपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार एवं फायर स्टेशन के जवान गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे , और उन्होंने कुआं में पानी डालकर गैस को कम किया। इसके बाद दमकल जवानों ने दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में कुआं से बाहर निकाल लिया। बेहोशी की हालत में दोनों उपरोक्त भाइयों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया , जहां पर उनका इलाज चल रहा था। आपको बताते चलें कि विपिन व विजय ग्राम सुरान में अपने रिश्तेदार लाखन के मकान में किराए पर रहते हैं।

About The Author