May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 जुलाई *जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

औरैया 01 जुलाई *जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

औरैया 01 जुलाई *जिलाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

*औरैया 01 जुलाई 2022-* देश की आजादी की 75वीं वर्षगॉठ पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जनपद में फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना पंजीकरण कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं। कृषक हित में संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जन जागरुकता लाए जाने के लिए ब्लॉक परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि अशोक कुमार तिवारी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जनपद के समस्त विकासखंडों और न्याय पंचायतों में एलईडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना से कृषकों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषक गण इसकी पूर्ण जानकारी रखें और इसका लाभ उठाएं। यह योजना फसलो की आपदाओं से हुई नुकसान की भरपायी कृषकों को करती है। अधिक से अधिक कृषक जुड़ कर इस योजना से लाभान्वित हो। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव एवं फसल बीमा कंपनी के जिलाप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About The Author