नानकमत्ता हत्याकांड अपडेट।
उधमसिंह नगर28मार्च24*नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
https://youtu.be/dQiA2k8aCm8?si=XGn9jTKJfYGVXXmr
पुलिस ने बाइक सवार दोनो हत्यारो की फोटो व वीडियो किए जारी।पुलिस हत्यारों की शिनाख्त में जुटी, कुल आठ पुलिस टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी। इसके अलावा रुद्रपुर काशीपुर एसओजी एसटीएफ एएनटीएफ टीमें भी हत्याकांड खुलासे में लगी।एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद मौके पर कर रहे पुलिस टीमों को निर्देशित। एसएसपी के अनुसार डीजीपी स्वयं ही हत्याकांड की ले रहे अपडेट,एसएसपी ने हत्याओं को चिन्हित करने की सभी लोगो से करी अपील।एसएसपी के अनुसार सिर्फ धर्म गुरु ही नही नानकमत्ता आसपास क्षेत्र के बड़े गार्जन पर है यह हमला।पूरे उधम सिंह नगर जनपद के क्राइम एक्सपर्ट इंस्पेक्टर एसओ हत्याकांड के खुलासे में लगी।वही जिला प्रशासन भी धार्मिक धर्मगुरु हत्याकांड के बाद है एलर्ट मोड़ पर।

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*