April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर28अप्रैल*अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें-- डाक्टर परमार

उदयपुर28अप्रैल*अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें– डाक्टर परमार

उदयपुर28अप्रैल*अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें– डाक्टर परमार

सेमारी,28 अप्रैल। विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम ने कहा कि पुल निर्माण का कार्य वर्षा आने से पूर्व पूर्ण करें ।
डाक्टर परमार विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा की पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत भोराई में सोम कमला आम्बा बान्ध के बैक वाटर संगमेशवर 30 करोड़ रुपयों की लागत से निर्माणाधीन पुल का बुधवार को निरीक्षण करने बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भोराई के संगमेशवर पुल सोम नदी का निर्माण होने से उदयपुर, सराड़ा ,जयसमन्द,सेमारी से डूंगरपुर आने-जाने वालों की दूरी कम होगी तथा समय कम लगेगा । यह उदयपुर जिले का पहला व एतिहासिक पुल होगा । यह पुल डूंगरपुर व उदयपुर जिले को जोड़ता है । विधायक डॉ दयाराम परमार ने निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए चौथी बार आकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर भोराई ग्राम पंचायत का सरपंच राकेश मीणा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ,पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरसिंह, सहित अधिकारी,ग्रामीण उपस्थित थे ।

About The Author