May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली28अप्रैल*नेता, अधिकारी, कर्मचारी जनता के सबसे बड़े शोषण पात्र हैं-एडवोकेट ब्रजेश यादव

रायबरेली28अप्रैल*नेता, अधिकारी, कर्मचारी जनता के सबसे बड़े शोषण पात्र हैं-एडवोकेट ब्रजेश यादव

रायबरेली28अप्रैल*नेता, अधिकारी, कर्मचारी जनता के सबसे बड़े शोषण पात्र हैं-एडवोकेट ब्रजेश यादव

जनता नेता बनाती है अपनी सुविधा के लिए लेकिन जनता का सबसे बड़ा शोषक नेता ,अधिकारी व कर्मचारी ही होता है ,जनपद रायबरेली में इन सभी की भूमिका भी ,इससे अलग नही है————–एडवोकेट ब्रजेश यादव स्वतंत्र ,
( जिलापंचायत सदस्य खीरों)लोकसभा क्षेत्र रायबरेली

जैसा कि सभी जानते है कि नेता व मीडिया जनता के हितों के मुद्दों की आवाज उठाते हैं और शासन, प्रशासन से जनता के हितों के लिए प्रश्न करते हैं लेकिन इधर कुछ समय से नेता ,व मीडिया सरकार के एजेंट बनकर रह गए हैं अर्थात जिनको पब्लिक हितों के लिए रखा गया था वो आज अधिकारियों ,कर्मचारियों व सरकार की तरफ से कार्य कर रहे हैं और जनता को ज्यादा से ज्यादा गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं ।

नेता ,मीडिया जनता के पैसों (धन) के बंदरबांट में सिर्फ एक एजेंट मात्र हैं जो सिर्फ अधिकारियों,कर्मचारियों, ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकारों व अपने लिए पब्लिक के पैसों को बांटने के लिए ही हैं

ताज्जुब की बात ये है कि ये बात देश का प्रत्येक नागरिक ,सरकार,अधिकारी ,कर्मचारी ,नेता व मीडिया सभी भली प्रकार जानते हैं लेकिन सभी अपने अपने हिस्सेदारी के लालच में आवाज नही उठाते ।

साथियों अब बात करते हैं रायबरेली जनपद की तो आप को बताते चलें कि यह लम्बे समय से कांग्रेश का गढ़ माना जाता है जबकि जनपद में सबसे ज्यादा समाजवादी आबादी है ।

कांग्रेश से वर्तमान में सांसद माननीया सोनिया गांधी जी हैं लेकिन स्वस्थ न रहने के चलते वो ज्यादातर जनपद से दूर ही रहती हैं चूंकि उनके परिवार व उनका मैं सम्मान करते हुए उनपर किसी भी प्रकार की टिप्पड़ी नही करूँगा ,दूसरी बात उनकी सामाजिक शख्सियत के अनुसार मैं कोई टिप्पड़ी करूँ ये सर्वथा अनुचित भी हैं लेकिन एक बात बहुत लंबे समय से मन को अखरती है जो कि बहुत विचारणीय हैं ।

एक लंबे समय से जनपद का समाजवादी व बहुजनवादी समाज लगातार कांग्रेश को वोट सपोर्ट करता आ रहा हैं लेकिन कांग्रेश वोट लेने के अलावां इन समाजवादी व बहुजन समाजवादियों को कहीं सम्मान व लाभ के समय नही पूंछती है ।
यहाँ तक कि कांग्रेश रायबरेली में समाजवादी व बहुजन वादियों (पिछड़ों,दलितों ,अल्पसंख्यकों ,गरीबों )को चुनाव में टिकट व महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में भी अहमियत नही देती अर्थात भेदभाव करती हैं , समाजवादी व बहुजनवादी जनपद होते हुए भी कांग्रेश में सामन्तवादी सोंच वाले ही मुख्य पद व चुनाव लड़ने के अधिकारी बने हुए हैं ।

रायबरेली वासियों के लिए सबसे बड़ा अभिशाप हैं कि यहाँ सांसद कार्य न करके उनका प्रतिनिधि जनता हित के लिए कार्य करता है ।

सोंचिये कितना हास्यास्पद है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसको ना यहाँ की जनता चुनती हैं , ना वह इस जनपद का निवासी हैं ,ना ही यहाँ कभी स्थाई रहता हैं , ना ही वह इस प्रान्त का है ।

और ना ही इस जनपद में उसका कोई लगाव है वो सिर्फ यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं ? ऐसा व्यक्ति जो सही से रायबरेली की भौगोलिक ,राजनीतिक ,सामाजिक स्थिति का ज्ञान व राजनीतिक व सामाजिक लोगों की जान पहचान न रखता हो उसको रायबरेली का प्रतिनिधि बना कर रखना कांग्रेश की दोगली, घटिया, व यहाँ की सम्मानित जनता के साथ छल व धोखा हैं ।

आखिर kl शर्मा का रायबरेली का सांसद प्रतिनिधि होना यहां की सम्मानित जनता का कांग्रेश द्वारा अपमान,धोखा छल करना नही है तो क्या है ?

जनपद का समाजवादी वोटर लगातार कांग्रेश का समर्थन करता आया है लेकिन कांग्रेश संसद प्रतिनिधि के द्वारा समाजवादी वोटरों के साथ उपेक्षित व्यवहार सर्वदा अनुचित व दुर्भावना पूर्ण है , इसलिए

मैं एडवोकेट ब्रजेश यादव स्वतंत्र जिलापंचायत सदस्य खीरों राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी माननीय श्री अखिलेश यादव जी से निवेदन करता हूँ कि 2024 में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अवश्य देने की कृपा करें जिसमे प्रत्याशिता की दावेदारी में मेरे नाम पर भी विचार करने की कृपा करें ।
स्वयम के सर्वे के अनुसार मैं दावा करता हूँ कि जनपद में सबसे ज्यादा समाजवादी विचार धारा का समाज निवास करता हैं । आप ने अवशर प्रदान किया तो निश्चित है कि रायबरेली में समाजवादी झंडा फहराने का कार्य करूँगा ।

साथियों रायबरेली जनपद में कांग्रेश व समाजवादी लोगो की दूरी की बात वहीं भाजपा व समाजवादियों में दूरी के हजारों जगजाहिर कारण हैं

जनपद रायबरेली में कल की कांग्रेश ही आज की भजपा है भाजपाई कहते हैं कांग्रेश बहुत भ्रस्टाचारी व लुटेरी पार्टी है तो जनपद वासी ही निश्चित करें कि कल की कांग्रेश जब आज भाजपा बन गई तो जनपद लूट व भ्रस्टाचार से सुरक्षित कैसे ?
है ?

साथियों हमारे लेख का दूसरा भाग यहीं तक शेष अगले लेख में हम आपको बताएंगे रायबरेली जनपद की राजनीति के वर्तमान हालात और अपनी प्रतिज्ञा —————विरोधियों,बक्लोलों, व आलोचक टिप्पड़ियों के ज्वलंत तीखे प्रहार ——————————– तीसरे लेख में शेष
एडवोकेट ब्रजेश यादव स्वतंत्र
जिलापंचायत सदस्य खीरों
सम्भावित प्रत्याशी 36 लोकसभा क्षेत्र रायबरेली ।

About The Author