May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर ०६अगस्त *पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार एवं पंचायत समिति के सदस्याें ने गुलमाेर का पाैधा लगा कर पाैधाराेपण का शुभारंभ किया ।

उदयपुर ०६अगस्त *पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार एवं पंचायत समिति के सदस्याें ने गुलमाेर का पाैधा लगा कर पाैधाराेपण का शुभारंभ किया ।

उदयपुर ०६अगस्त *पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार एवं पंचायत समिति के सदस्याें ने गुलमाेर का पाैधा लगा कर पाैधाराेपण का शुभारंभ किया ।

नयागाँव,4 जुलाई ।उदयपुर जिले की नयागाँव पंचायत समिति व तहसील नयागाँव के कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की प्रधान कमला परमार एवं पंचायत समिति के सदस्याें ने गुलमाेर का पाैधा लगा कर पाैधाराेपण का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर प्रधान कमला परमार ने कहा कि पर्यावरण काे बनाये रखने एवं आक्सीजन के लिए पेडाें का हाेना आवश्यक है ।उन्हाेने बताया की पंचायत समिति नयागाँव क्षेत्र की ग्राम‌ पंचायत छाणी,चिताैडा,कनबई,सकलाल,नयागाँव,असारीवडा,थाणा,पाटिया,गुडा,मालीफला,डबायचा,भाेमटावाडा पंचायताें में औषधि पाैधाें का वितरण किया जा रहा है । इन औषधि पाैधाैंंंकाे अपने अपने घर के पास लगा कर इसका लाभ लेने का आग्रह किया । उन्हाेने कहा कि यह औषधि पाैधे निःशुल्क वितरण किये जा रहे है । पंचायत समिति परिसर में 70 पाैधे लगाये गये ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार,प्रवक्ता गणेश मीणा,पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी,जीजी मीणा,मणि देवी मीणा,लक्ष्मण डामाेर,माेहनलाल मेघवाल,मनसुख डामाेर,सरपंच लिम्बाराम गरासिया,धर्मिचन्द पाण्डाेर,केशवलाल खराडी, नाथुसिंह गरासिया,नटवरलाल खराडी,एडवाेकेट पूनमचन्द अहारी,रमेश अहारी,गुणवन्त जैन कानि्तलाल शाह उपसि्थत थे ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.