October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उत्तरकाशी07सितम्बर24*भीषण अग्निकांड में मकान और दुकान जलकर राख,

उत्तरकाशी07सितम्बर24*भीषण अग्निकांड में मकान और दुकान जलकर राख,

उत्तरकाशी07सितम्बर24*भीषण अग्निकांड में मकान और दुकान जलकर राख,

मुकेश घनवाल

हर्षिल बाजार में स्थित आवासीय मकान और दुकान में अचानक आग लग गई, सूचना पर पहुंची सेना, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो गया। शुक्रवार देर रात हर्षिल बाजार में विजय और हरीश के लगभग 100 साल पुराने लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते मकान और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी, गंगोत्री से भी टीम रवाना की गई। अग्निकांड से मकान के साथ दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत और माधवेंद्र रावत ने शासन व प्रशासन से अग्निकांड पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।