इटावा31दिसम्बर2022*इटावा में खुला एरोमा फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट
हर्ष नगर कचहरी रोड पर खुला रेस्टोरेंट
ज़िला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पीसीएफ़ के पूर्व सभापति आदित्य यादव ने किया उद्घाटन
इटावा। इटावा में कचहरी रोड पर एरोमा फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट का उद्घाटन ज़िला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पीसीएफ़ के पूर्व सभापति आदित्य यादव के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर कनिष्क प्रताप सिंह, आलोक यादव, ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर करहल के पूर्व विधायक सोवरन सिंह यादव, मृत्युंजय यादव, अरुणेन्द्र यादव नीलू, प्रिदुमन यादव, सचिन यादव, दिनेश यादव उसरई, श्री निवास यादव, डॉ रोहित यादव, संजीव यादव पूर्व चेयरमेन करहल, रौली यादव करहल, आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण