May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31दिसम्बर2022*निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर

कानपुर31दिसम्बर2022*निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर

कानपुर31दिसम्बर2022*निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर

नव वर्ष 2023 की शुभकामनाओं के साथ आपको सूचित करते हुये प्रसन्नता हो रही है कि नव वर्ष के प्रथम दिवस पर दिनांक, 01.01.2023, रविवार समय- प्रातः 10:00 से 01:00 बजे तक मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा पहली बार ग्रामीण अंचल में सेवा संकल्प के तहत रिजेन्सी हास्पिटल लिमिटेड के संयोजन में स्थान- भू कैलाश आश्रम, ख्वाजगीपुर, गंगातट, चौबेपुर, कानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण शिविर, आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भू कैलाश आश्रम, एकल विद्यालय एवं आर. के. देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यिूट का सहयोग प्राप्त है।

आयोजन शिविर में आये हुये सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जायेगा तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, परीक्षण एवं मास्क वितरित किये जायेंगें | शिविर में देखे गये पर्चे के आधार पर सभी उपरोक्त हास्पिटलों में रोगियों को एक बार निःशुल्क देखा जायेगा।
यदि नेत्र सर्जन द्वारा किसी मरीज को मोतियाबिंद या आँख सम्बंधित किसी ऑपरेशन के लिए सुझाया जाता है, तो उनकी आँखों का ऑप्रेशन आर.के. देवी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
साथ ही गंगातट पर आनन्दमय वातवरण में प्रसाद वितरण: अपरान्ह 12:00 बजे से 02:00 बजे तक होगा।

 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विवरण
शिविर की तिथि : दिनांक 01.01.2023
शिविर का समय : प्रातः 10:00 से 01:00 बजे तक
शिविर का विषय : निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण शिविर
शिविर का स्थान : स्थान- भू कैलाश आश्रम, ख्वाजगीपुर, गंगातट, चौबेपुर, कानपुर

About The Author