इटावा17फरवरी* राजेंद्र ऑटो व्हील्स पर महिंद्रा मेगा सर्विस केम्प का उदघाटन,
महिंद्रा कस्टमर सुघर सिंह पत्रकार सैफई ने किया उदघाटन
इटावा। इटावा जनपद के राजेंद्र ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित महिंद्रा मेगा कैंप का उद्घाटन इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व महिंद्रा के कस्टमर सुघर सिंह के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया।
महिंद्रा के इस मेगा सर्विस कैंप में वाहनों के पार्ट्स पर पांच प्रतिशत, लेबर पर 10 प्रतिशत एसेसरीज पर 5 प्रतिशत और मैक्सी केयर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
महिंद्रा की गाड़ी की 75 पॉइंट का जनरल चेकअप भी किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मौजूद कस्टमर को महिंद्रा की तरफ से गिफ्ट देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन त्रिपाठी जनरल मैनेजर सर्विस, अवनीश दुबे सर्विस मैनेजर, पंकज पांडे सर्विस मैनेजर, राजन पांडेय बॉडीशॉप मैनेजर, दीक्षा बाजपेई, प्रियंका यादव, सऊद, कल्पना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*