June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा13नवम्बर*आचार्य के पुत्र सुमित का हुआ आईआईटी में चयन*

इटावा13नवम्बर*आचार्य के पुत्र सुमित का हुआ आईआईटी में चयन*

इटावा13नवम्बर*आचार्य के पुत्र सुमित का हुआ आईआईटी में चयन*

रिपोर्ट दीपक अवस्थी

इटावा।प्रसिद्ध सिद्ध पीठ पिलुआ महावीर मंदिर के पुजारी आचार्य आशीष तिवारी के पुत्र एवं महंत हरभजन दास महाराज के भतीजे सुमित तिवारी का आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एजेंट एग्जाम जे ई में चयन हुआ है और उसे ऑल इंडिया की 9122 वी रैंक मिली है। पिलुआ मंदिर पर सोमेश ने महावीर जी का पूजन अर्चन कर अपने ताऊ महंत हरभजन दास महाराज और पुजारी पिता आशीष तिवारी का चरण छूकर आशीर्वाद लिया और मधु तिवारी शहर के गांधी नगर मोहल्ले में निवास करते हैं सोमेश ने बताया कि पिछली परीक्षा में भी उसका चयन हो गया था , लेकिन अपनी रैंक को और बेहतर बनाने के लिए उसने दोबारा परीक्षा दी। उसे रांची के प्रतिष्ठित कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के लिए दाखिला मिला ।सोमेश ने अपनी इस सफलता के लिए लगन शील पढ़ाई के साथ भगवान की कृपा और अपने परिवार के सभी बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को श्रेय दिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.