July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा10सितम्बर*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की समस्त इकाइयां भंग*

इटावा10सितम्बर*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की समस्त इकाइयां भंग*

इटावा10सितम्बर*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की समस्त इकाइयां भंग*

इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की प्रदेश, जिला व नगर की समस्त इकाइयां भंग कर दी गयीं है l उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी एवं महिला प्रकोष्ठ इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है l प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने आगे बताया कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा उसके बाद समस्त इकाइयों का पुनः गठन किया जायेगा l नयी कमेटी में सक्रिय व लगनशील लोगों को ही पद दिये जायेगें l उन्होेंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर नगर, जिला व प्रदेश स्तर पर सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये जायेगें

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.