भरथना इटावा
√भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 07 अगस्त *मोमोज बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर मे आग।
घर गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जल कर हुई राख। ग्राम बहारपुरा निवासी सुनील शाक्य ने बताया कि वह अपने ही गांव में ठेला लगा कर मोमोज,चाउमीन,फिंगरचिप्स बनाकर बैचने का कार्य करता है आज सुबह जब में अपने घर मे गैस के चूल्हे पर मोमोज,फिंगरचिप्स बना रहा था तभी लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धरण कर लिया घर मे लगी आग को देख आस पास के ग्रामीण उसे बुझाने के लिए जुट गए लेकिन जब तक आग बुझा पाते उससे पहले आग ने घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*