इटावा 05 अगस्त *गरीब कल्याण राशन योजना में निशुल्क वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गांव कुनैरा मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी ने निशुल्क अन्य वितरण किया उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के लिए निशुल्क अन्य वितरण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत पाच किलो गेहूं पाच किलो चावल प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से कोरोना काल में भी गरीब जनता को अनाज फ्री में वितरित किया गया था इस योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ पाया और कोरोना महामारी जैसी भीषण आपदा में यह योजना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई इस कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया वहीं राशन जिस थैले में उनको दिया गया उस पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी हुई थी *रिपोर्ट*:- *जितेंद्र सिंह* *(आशू चौहान)* *इटावा*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।