May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 05 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 05 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

फर्जीवाड़ा कर खाते से उड़ाई गई 16 लाख से अधिक की रकम।

फ़र्ज़ी यूपीआई आईडी बना कर खाते से उड़ाई गई लाखों की रकम।

तीन महिने में एकाउंट से निकल गए 16 लाख 61 हजार से ज्यादा रुपए।

पीड़ित इरशाद रिज़वी ने चौक कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर।

अकाउंट से अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में कई बार किया गया ट्रांजेक्शन – पीड़ित।

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज होने के बावजूद नहीं आया कोई भी ट्रांजेक्शन का मेसेज – पीड़ित।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा चौक ब्रांच में है पीड़ित युवक का अकाउंट।

बैंक मैनेजर पर मदद न करने और फ़र्ज़ी ट्रांजेक्शन में मिलीभगत का आरोप – पीड़ित।

आज तक उसने मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं किया, फिर भी उसके अकाउंट से हुआ फर्जी ट्रांजेक्शन – पीड़ित।

चौक थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मामला।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: लखनऊ: संभावित तीसरी लहर को लेकर डीएम सख्त, डीएम ने समस्त अधिकारियों की बुलाई बैठक, कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करें, बाहर से आने वाले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज करें, ट्रेवल हिस्ट्री का सम्पूर्ण विवरण दर्ज किया जाए, पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, सभी शासकीय व प्राइवेट हॉस्पिटलों को कड़े निर्देश.
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।

आज अखिलेश यादव साइकिल यात्रा निकालेंगे ।

लखनऊ में पार्टी दफ्तर से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश ।

पार्टी दफ्तर से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश यादव ।

पूरे यूपी में सपा कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालेंगे ।

महंगाई, कानून व्यवस्था समेत 6 मुद्दों को लेकर निकाली जाएगी साइकिल यात्रा।

कृषि कानून, बेरोजगारी , आरक्षण और आजम खान की रिहाई भी है मुद्दा ।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: *सपा नेता अनूप सिंह के ?नेतृत्व मे आज ग्यारह बजे से हजारो की संख्या मे बसहा से सोहावल तहसील तक ?निकलेगी साईकिल यात्रा*?
????????
*इस बाबत मे सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छोटे लोहिया पं जेनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर निकाली जाने वाली साईकिल यात्रा प्रदेश सरकार की असफलता का प्रमाण होगी।यात्रा का पूरे कीरत काटां मुबारक गंज दिनकर पुर मे भारी मात्रा मे कार्यकर्ताओ एवं जनमानस द्वारा स्वागत होगा*
????????
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: *अयोध्या में ‘राम और राशन’ के साथ #बीजेपी की यूपी विजय का प्लान .. योगी आदित्यनाथ आज यही पैकेट ग़रीबों को बाँटेंगे*
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: *गन्ने के खेत मे मिली अज्ञात जींस पैंट पहने युवक की सड़ी गली लाश इलाके मे मचा हड़कंप पुलिस जुटी शिनाख्त के प्रयास में*
========================
अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र के मीतनपुर ग्राम पंचायत के अमौनी चकिया गांव के निकट गुरुवार की प्रातःकिसान हरीराम वर्मा के गन्ने के खेत में एक युवक की सड़ी गली अवस्था में नर कंगाल के रूप में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी रामपुर भगन विजेंद्र पाल थानाध्यक्ष तारुन पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी सहित भारी संख्या में ग्रामीणो भी मौके पर पहुँच गये पुलिस लाश की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई हैं।बताया जा रहा है कि सप्ताह भर पूर्व गन्ने की खेत की मेड़ पर लगे नीम के पेड़ की डाल लगभग 1 सप्ताह पूर्व काटी गयी थी। पेड़ के कुछ ही दूरी पर उस अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़ी गली अवस्था में गन्ने के बीच में पड़ी मिली है। वह युवक जींस का पैंट पहन रखा है मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत मे घास काटने गये युवकों ने देखी । मामले भनक ग्रामीणों को लगी तो हर कोई गन्ने के खेत की तरफ दौड़ पड़ा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी 112 पीआरबी पुलिस को दी पुलिस के पहुंचने के बाद मामला आला अधिकारियों तक पहुँच गया।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
सीडीओ अनिता यादव के निर्देश पर सोहावल सचिव की राहें होंगी अब आसान।दूर दूर मिली ग्रामसभाओं से पंचायत सचिव को मिलेंगी मुक्ति।बीडीओ सोहावल रशेष गुप्ता सचिव को देंगे नजदीक की ग्रामसभाएं।दूर दूर मिली ग्रामसभाओं की वजह से पंचायत सचिव को आने जाने में होती थी दिक्कत।सचिव की दिक्कतों को देखते हुए सीडीओ अयोध्या अनीता यादव ने लिया तत्काल फैसला। 2 से 3 दिन में लागू हो जाएगा यह नियम।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

अयोध्या।
भारत सरकार द्वारा विद्युत सुधार अधिनियम में संशोधन एवं ड्राफ्ट स्टैंडर्ड विडिंग डॉक्युमेंट के रास्ते ऊर्जा क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के लिए लोक सभा के इसी सत्र में अध्यादेश लाने जा रही है।इसके विरोध में मोर्चा संगठन ने अंतिम परिणाम आने तक आंदोलन का एलान कर दिया है।जिसकी सूचना व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से हम सभी तक पहुँच चुकी है।जिसमें 5 अगस्त को आज कार्य स्थल पर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन,किया गया,,,जिसमे अयोध्या जोन के जोनल अध्यक्ष पंकज कुमार सेठ जोन मंत्री श्री इन्द्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में श्री योगेश सोनी मंडल मंत्री श्री एन पी सिंह जनपद मंत्री श्री मुकेश श्रीवास्तव जी जनपद अध्यक्ष एवं जै शंकर मौर्य,सौरभ यादव राम जन्म यादव एवम शिव शंकर यादव सचिदानंद बृजेश पटेल अजय तिवारी,, श्रीमती नजमुल निशा सुनीता एवम रवीन्द्र वर्मा जी एवम अन्य कर्मचारियों ने काला फीता लगा कर निजीकरण के विरुद अपना विरोध प्रदर्शन किया,,,,,
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले पहुंचे राम जन्म परिसर। रामलला के मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान ने लिया भाग।किया राम लला का दर्शन।उतारी आरती।राम जन्मभूमि परिसर से वासुदेव घाट प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम स्थल पहुँचे सीएम योगी।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: जनपद में जगह जगह सपा कार्यकर्ता निकाला रहे हैं साइकिल रैली।

बीकापुर विधानसभा में जिला पंचायत सदस्य मान सिंह नेतृत्व में निकली गयी रैली।

जनपद में पूर्व मंत्री पवन पांडेय, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व सपा नेता अनूप सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही है रैली।

महंगाई, कानून व्यवस्था समेत 6 मुद्दों को लेकर निकाली गयी साइकिल यात्रा।

कृषि कानून, बेरोजगारी , आरक्षण और आजम खान की रिहाई भी है मुद्दा।
[8/5, 3:44 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या धाम के राम कथा पार्क हेलीपैड से सीएम योगी लखनऊ रवाना।

About The Author