इजराइल ने की सारी हदें पार
गाजा के हॉस्पिटल पर गिराया बम हॉस्पिटल में मौजूद 500 लोग मारे गए।
गाजा में बैपटिस्ट अल अहली अरब अस्पताल पर इजराइल की बमाबरी रिपोर्टों के अनुसार इज़रायली हवाई हमले में लगभग 500 लोग मारे गए। मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा, कई फिलिस्तीनी ईसाई अस्पताल में शरण ले रहे थे।
जेनेवा कन्वेंशन के तहत घायलों और कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार का नियम है. हत्याओं, यातनाओं और अपहरण आदि पर प्रतिबंध है. इसके अलावा अपमानजनक व्यवहार पर भी रोक लगायी गयी है. विरोधी सेनाओं के बीमारों और घायलों के इलाज का भी नियम है।
लेकिन युद्ध के सारे कानून को ताक पर रख कर इजराइल अब हॉस्पिटल पर बमबारी कर रहा है। बमबारी के बाद हॉस्पिटल में चारो तरफ लाशें ही लाशें नजर आ रही थी
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,