August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इजराइल ने की सारी हदें पार

गाजा के हॉस्पिटल पर गिराया बम हॉस्पिटल में मौजूद 500 लोग मारे गए।

गाजा में बैपटिस्ट अल अहली अरब अस्पताल पर इजराइल की बमाबरी रिपोर्टों के अनुसार इज़रायली हवाई हमले में लगभग 500 लोग मारे गए। मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा, कई फिलिस्तीनी ईसाई अस्पताल में शरण ले रहे थे।

जेनेवा कन्वेंशन के तहत घायलों और कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार का नियम है. हत्याओं, यातनाओं और अपहरण आदि पर प्रतिबंध है. इसके अलावा अपमानजनक व्यवहार पर भी रोक लगायी गयी है. विरोधी सेनाओं के बीमारों और घायलों के इलाज का भी नियम है।

लेकिन युद्ध के सारे कानून को ताक पर रख कर इजराइल अब हॉस्पिटल पर बमबारी कर रहा है। बमबारी के बाद हॉस्पिटल में चारो तरफ लाशें ही लाशें नजर आ रही थी