आगरा ब्रेकिंग…..
आगरा24फरवरी*थाना लोहामंडी पुलिस को खुलेआम चुनौती देता हुआ अंडे की ढकेल वाला वीडियो में साफ दे रहा है दिखाई
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल ।
थाना लोहामंडी के गोकुलपुरा चौकी का मामला ।
पंचकुइया चौराहे पर पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर अंडे की ढकेल पर लगते हैं खुले में शराब के जाम ।
शराब पीते हुए ढकेल लगाने वाला और वीडियो बनाने वाला किस तरह दरोगा जी का नाम लेकर पुलिस का बना रहे हैं तमाशा ।
माथुर वैश्य भवन वाले रोड पर अंडे की ढकेल लगाने वाला स्वयं खुले मैं पीता और पिलाता है शराब ।
पंचकुइया चौराहे से माथुर वैश्य की तरफ जाने वाले रास्ते पर शराबियों के खुलेआम शराब पीने की वजह से राहगीर व क्षेत्र में रहने वाली घर परिवार की महिलाओं को निकलने में आए दिन होती है परेशानी ।
क्षेत्र में अंडे वाला ही नहीं ऐसे कई दुकानदार हैं जो खुले में पिलाते हैं शराब ।
अशोकनगर की तरफ जाने वाली रास्ते पर शराब के ठेके के बराबर से बनी दुकानों व छोटे-छोटे खोखे को शराबियों ने बना रखा है शराब पीने का ठिकाना ।
ठेके से चंद कदमों की दूरी पर बने मंदिर मैं भगवान के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को शराबियों का करना पड़ता है सामना ।
अब देखना यह होगा पुलिस का मजाक बनाने वाले और खुले में शराब पिलाने वालों पर क्या होती है कार्यवाही ।
ऐसा लगता है पुलिस ने दे रखा है अंडे वाले को शराब पिलाने का लाइसेंस

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।