आगरा20जून*भारतीय प्रेस मीडिया पत्रकार यूनियन की बैठक हुई संपन्न
आगरा / दिनांक 19 /6/ 2022 को भारतीय प्रेस मीडिया पत्रकार यूनियन के सभी पत्रकारों की एक बैठक “”देव पैलेस होटल “”शमशाबाद रोड आगरा मैं रखी गई l जिसकी अध्यक्षता श्री दिलीप जादौन जी ने की जिस का संचालन युवा पत्रकार प्रवक्ता मनीष भारद्वाज ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ यूनियन के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ बुद्धिजीवी सम्मानित पत्रकार साथियों के स्वागत के रूप या गया l आम सभा की बैठक में वरिष्ठ सम्मानित पत्रकार श्री सी पी सिंह जी ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए एक 7 सदस्य अथवा 10 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया जाए l जिसका अनुमोदन अध्यक्ष श्री एसएस निगम उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह जादौन सचिव श्री शेष कुमार उप सचिव श्री एस सागर सिंह एवं सभी सम्मानित कार्यकारिणी सदस्यों ,तथा अन्य सम्मानित साथियों ने किया l सर्वप्रथम यूनियन अध्यक्ष श्री एसएस निगम ने कहा कि पत्रकारों के शोषण को रोका जाए l उन पर हो रहे झूठे मुकदमों की यूनियन की कमेटी जांच कर पुलिस प्रशासन को अवगत कराएगी l वहीं उन्होंने कहा है कि जब तक पुलिस प्रशासन हमारी कोर कमेटी के दो सदस्यों को साथ लेकर निष्पक्ष जांच नहीं कर लेती, तब तक किसी पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा नहीं लिखा जाए , अगर कहीं पर बगैर जांच के हमारे किसी भी यूनियन के कार्यकर्ता पर बगैर साक्ष्य के मुकदमा लिखा जाता है , तो हमारी यूनियन उच्च अधिकारियों से वार्ता कर, समस्या का समाधान कराएंगे l अगर वार्ता से समस्या का समाधान नहीं होता है , और पुलिस प्रशासन अड़ियल रवैया का रुख अपनाता है, तो हमारी यूनियन उसका विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी l वही हमारे पत्रकारों पर हो रहे कातिलाना हमला को रोक कर अपराधियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए l पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को लेनी चाहिए l अधिकतर देखा गया है कि हमारे पत्रकार किसी भी सच्चाई को जनता के सामने उजागर करने की कोशिश करते हैं, तो उनके ऊपर उगाही का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराए जाते हैं l और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है l पुलिस को सर्वप्रथम उसकी निष्पक्ष जांच करने के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए l बगैर जांच के किसी पत्रकार पर पुलिस कार्यवाही करती है ,तो यूनियन उसका पुरजोर विरोध करेगी l यूनियन सच्चाई के साथ खड़ी होगी l और सबूत के आधार पर समाचार प्रकाशित कर जनता को सच्चाई का आईना दिखाएगी l बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए जो पत्रकार एवं प्रेस से जुड़े कर्मगारों के हित में हैं l बैठक में सर्वप्रथम राज किशोर श्रीवास्तव, लवी किशोर, कन्हैया लाल, जयकुमार, लक्ष्मीनारायण, नासिर खान, वीरेंद्र, जितेंद्र चौधरी, डालचंद चौधरी, जावेद सिद्धकी, जोगेंद्र सिंह जादौन, साजिद खान, अजीम भारतीय, इस्लाम अब्बास आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें