January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा19फरवरी*बाबा के हत्यारे बुलडोजर की हवन में आहुति देकर स्वाहा किया गया आम आदमी पार्टी के द्वारा।

आगरा19फरवरी*बाबा के हत्यारे बुलडोजर की हवन में आहुति देकर स्वाहा किया गया आम आदमी पार्टी के द्वारा।

आगरा19फरवरी*बाबा के हत्यारे बुलडोजर की हवन में आहुति देकर स्वाहा किया गया आम आदमी पार्टी के द्वारा।

आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यालय पर कानपुर में हुई वीभत्स घटना के विरोध में योगी बाबा के बुलडोजर की हवन में आहुति दी और नारेबाजी करते हुए इस पूरी मुहिम को हर घर तक पहुंचाने की बातों का जिसमें महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कानपुर में ब्राह्मण परिवार की निर्मम तरीके से प्रशासन के द्वारा हत्या की निंदा करें और प्रशासन की संवेदनहीनता के लिए भरथस्ना करी वही महासचिव डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा किस प्रकार की घटना से उत्तर प्रदेश का गरीब आदमी भैय महसूस कर रहा है वही कपिल बाजपेई ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार का बुलडोजर निर्दोष और गरीब लोगों को मारने के काम आ रहा है इससे अराजक माहौल उत्पन्न हो गया है यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगरे की माईथान की घटना को भी याद किया जिसमें बेहद असंवेदनशील तरीके से प्रदेश सरकार के मंत्री ने व्यवहार किया था और गरीब को मुआवजे के नाम पर मात्र ₹200000 दिए थे वही कानपुर देहात में ब्राह्मण परिवार के ऊपर बुलडोजर चलाकर सरकार ने अपने निरंकुशता का परिचय दिया है और अब तक अधिकारियों पर कार्यवाही ना करके प्रदेश सरकार ने अपनी विफलता और असंवेदनशीलता साबित कर दी है आज के बुलडोजर दहन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल जेके गुप्ता कपिल बाजपेई मनीष प्रताप सिंह मुरलीधर गोपाल शर्मा डॉ वीरेंद्र सिंह अमित कुमार तरुण भार्गव कैलाश चंद्रा अश्वनी शर्मा योगेश सत्संगी कलुआ राम विशाल शर्मा अतुल दीक्षित आलोक दिक्षित छोटे लाल शर्मा बिट्टू पंडित अमर सिंह वर्मा रविंद्र सिंह सतीश बाबू सपन आदि प्रमुख साथी उपस्थित रहे ।

दिलीप बंसल
महानगर अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी आगरा
93193 65 90 0

Taza Khabar